scriptJaipur Road Accidents: जयपुर की सड़कों पर थमी सांसें, रफ्तार से हार गई जिंदगी…जनवरी से मई तक 355 घरों के बुझे चिराग | Jaipur Roads Claim 355 Lives in 5 Months Speeding Turns Deadly News in Hidni | Patrika News
जयपुर

Jaipur Road Accidents: जयपुर की सड़कों पर थमी सांसें, रफ्तार से हार गई जिंदगी…जनवरी से मई तक 355 घरों के बुझे चिराग

Jaipur News: जयपुर की सड़कों पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। करोड़ों खर्च कर लगाए गए सरकारी सीसीटीवी कैमरे धुंधली तस्वीरें दे रहे हैं। हादसों में दोषियों की पहचान नहीं हो पा रही है। टोंक रोड और जेएलएन मार्ग की घटनाओं में पुलिस ने कहा, फुटेज में वाहन नंबर साफ नहीं दिख रहा है।

जयपुरJul 08, 2025 / 09:03 am

Arvind Rao

Jaipur road accidents

Jaipur road accidents (Photo- Patrika)

Jaipur News: राजधानी जयपुर की सड़कों पर हर दिन हादसे इंसाफ से तेज भाग रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और लापरवाह ड्राइविंग आम बात हो गई है। हर रोज कोई न कोई हादसा, कोई परिवार उजड़ता है। लेकिन न तो ट्रैफिक सिस्टम में सुधार हो रहा है और न निगरानी में तेजी आ रही है।

संबंधित खबरें


बता दें कि हालात ये हैं कि अगर कोई वाहन आपको टक्कर मारकर भाग जाए तो उसका पता लगना किस्मत और किसी निजी कैमरे की मेहरबानी पर ही निर्भर है। सरकारी कैमरे न अपराध पकड़ पा रहे हैं और न ही अपराधी।


व्यक्ति झूठ बोल सकता है, कैमरा नहीं


शहर भर में करोड़ों रुपए खर्च कर लगाए गए सरकारी सीसीटीवी कैमरे न तो हादसों को ठीक से कैद कर पा रहे हैं और न ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की पहचान में पुलिस की मदद कर पा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि यदि वीवीआइईपी मूवमेंट के दौरान हादसा हो जाए, तब भी यही बहाना चलेगा कि कैमरे धुंधले हैं?

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए केवल कानून नहीं, एक मजबूत और सक्रिय निगरानी तंत्र भी जरूरी है। लाखों रुपए खर्च कर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन यदि वही कैमरे धुंधली तस्वीरें दें, तो सवाल उठना लाजमी है। यदि दुर्घटना के सबूत ही स्पष्ट न हों, तो कैमरे लगाने वाले अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। क्योंकि व्यक्ति झूठ बोल सकता है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज झूठ नहीं बोलती।
-दीपक चौहान, अधिवक्ता, राजस्थान हाईकोर्ट


कुछ ताजा घटनाएं, जो खोलती हैं सिस्टम की पोल


-23 जून- टोंक रोड: दामोदर लाल महावर (61) को सुबह 6 बजे साइकिल पर जाते समय बाइक ने टक्कर मारी। अगले दिन एसएमएस अस्पताल में मौत।
पुलिस का जवाब: सीसीटीवी कैमरे में बाइक का नंबर नहीं दिख रहा।
-20 जून-जेएलएन मार्ग (वीवीआईपी रूट): हंसिका, स्कूटी से ग्रीन सिग्नल पर जा रही थीं, तभी रेड सिग्नल तोड़कर एक कार ने टक्कर मारी और फरार हो गई। हंसिका बुरी तरह घायल हुई।
पुलिस का जवाब: कैमरे की फुटेज में कार का नंबर नहीं दिख रहा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Road Accidents: जयपुर की सड़कों पर थमी सांसें, रफ्तार से हार गई जिंदगी…जनवरी से मई तक 355 घरों के बुझे चिराग

ट्रेंडिंग वीडियो