इन इलाकों में व्यवस्था
1- वैशाली नगर2- सिरसी रोड
3- सीकर रोड
4- जगतपुरा
5- पृथ्वीराज नगर-दक्षिण
6- गांधी नगर
7- ब्रह्मपुरी क्षेत्र
निगम के साथ ये दिक्कत
1- सफाईकर्मियों का अभाव है। कई वार्डों में बमुश्किल 10 सफाईकर्मी भी नहीं हैं। ऐसे में कॉलोनी की सफाई का नम्बर ही नहीं आ पाता।2- आए दिन सफाईकर्मी अवकाश पर रहते हैं। ऐसे में वार्ड की मुख्य सड़कों पर कई दिन बाद झाड़ू लगती है।
ये हो रहा
1- इन कॉलोनियों में रिक्शे लेकर घर-घर से कचरा उठाते हैं। ये कचरा बाहर आकर निगम के हूपर में डालते हैं। यह व्यवस्था स्थानीय पार्षद करवाते हैं।2- कई कॉलोनियों में सुबह-शाम सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हैं। ऐसे में सड़कें अन्य कॉलोनियों की तुलना में साफ नजर आती हैं।
खर्चे का गणित
1- 30 हजार रुपए तक कॉलोनी की विकास समितियां कर रही हैं।2- तीन से पांच रिक्शे समितियों ने अपने स्तर पर ही खरीदकर कचरा संग्रहण में लगा रखे हैं।