राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मॉल के बाहर खड़ी कार से चोर बैग और लैपटॉप ले भागे। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है जहां चोर ने पहले मॉल के बाहर खड़ी कार का शीशा गुलेल से पत्थर मारकर तोड़ा और फिर पिछली सीट पर रखा बैग और लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
वैशाली नगर थाना पुलिस की सूचना के अनुसार, वैशाली नगर के नर्सरी सर्कल निवासी केशव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ वैशाली सर्कल स्थित मॉल गए थे। मॉल के बाहर अपनी कार पार्क कर वे अंदर गए। इस दौरान, पीछे से अज्ञात बदमाश ने कार के पास आकर पिछली सीट पर रखे बैग की रैकी की और फिर गुलेल से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। चोर ने बैग में रखे लेपटॉप और दस्तावेज चुरा लिए। पुलिस अब चोर की पहचान करने के लिए फुटेज की जांच कर रही है।
पहले ठकठक गैंग का रहा आतंक
जयपुर शहर में पहले सड़कों पर रेड लाइट खड़ी कार में पीछे से आवाज कर टायर पंचर होने या कार का गेट खुला होने का झांसा देकर कार से मोबाइल फोन, अन्य सामान चोरी करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस गैंग के कई बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन फिर भी बदमाश नए पैंतरे इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।