scriptJaipur: बच्चे नहीं हो रहे, आर्थिक हालात भी सही नहीं…परेशानी लेकर 25 साल की विवाहिता गई तांत्रिक के पास | jaipur-news-tantrik-cheated-a-married-woman-from-sikar | Patrika News
जयपुर

Jaipur: बच्चे नहीं हो रहे, आर्थिक हालात भी सही नहीं…परेशानी लेकर 25 साल की विवाहिता गई तांत्रिक के पास

Crime News: बनवारी से संपर्क करने के बाद बनवारी ने पूजा-पाठ और अन्य तरीकों से उसकी परेशानी दूर करने की बात कही।

जयपुरMay 08, 2025 / 02:19 pm

JAYANT SHARMA

सांकेतिक AI तस्वीर

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर से खबर है। चौमू थाना पुलिस ने बनवारी लाल नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसे अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने कहा केस दर्ज कराने वाली महिला सीकर जिले की रहने वाली है। चौमू के एक गांव में उसके साथ यह घटना हुई है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सीकर जिले में रहने वाली एक विवाहिता की उम्र करीब पच्चीस साल है। वह परिवार की आर्थिक हालात से परेशान थी और साथ ही शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी उसे बच्चे नहीं हो रहे थे। ऐसे में किसी ने उसे चौमू के एक गांव में रहने वाले कथित तांत्रिक बनवारी लाल के बारे में बताया। बनवारी से संपर्क करने के बाद बनवारी ने पूजा-पाठ और अन्य तरीकों से उसकी परेशानी दूर करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: इकलौते बेटे की बारात निकलने से पहले दूल्हे के पिता की मौत, पटरियों पर बैठी गाय को बचाने गए थे, गाय बच गई

विवाहिता को बनवारी ने कहा कि पूजा-पाठ में मामूली खर्च होगा। विवाहिता उसकी बातों में आ गई। इस बीच कुछ दिन पहले जब विवाहिता ने कहा कि उसकी परेशानी कम नहीं हो रही है, तो पूजा के नाम पर बनवारी ने विवाहिता का सोने का मंगलसूत्र उतरवाया और कुछ देर के बाद देने की बात कहते हुए उसे पूजा में रख दिया। बाद में वापस लौटा दिया। जब विवाहिता घर पहुंची तो पाया कि वह नकली था। अब मामला दर्ज कराया गया है और जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: बच्चे नहीं हो रहे, आर्थिक हालात भी सही नहीं…परेशानी लेकर 25 साल की विवाहिता गई तांत्रिक के पास

ट्रेंडिंग वीडियो