2- व्यापारियों को कचरा डस्टबिन में ही डालने व सड़क पर गंदगी नहीं करने की दिलाई शपथ।
3- कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए ग्राहकों को करेंगे जागरूक।

सीसीटीवी कैमरों से रखेंगे नजर
रविवार आधी रात नेहरू बाजार स्थित सरदार जी लस्सी वाले की दुकान से सड़क पर कचरा फेंका गया। हैरिटेज निगम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3100 रुपए का चालान जारी किया। इसी तरह एक स्थानीय निवासी रोहित पर भी जुर्माना लगाया गया। नगर निगम हैरिटेज की आयुक्त निधि पटेल ने बताया कि अब ऐसे चालान नियमित रूप से किए जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम तैनात की गई है, जो सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कचरा फेंकने वालों की पहचान करेगी।एमआइ रोड पर नियमित भेजे जाते हैं हूपर – निधि पटेल
एमआइ रोड पर नियमित रूप से हूपर भेजे जाते हैं। स्वास्थ्य शाखा और जोन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित कचरा संग्रहण सुनिश्चित करें। निगम व्यापारियों को हर संभव सहयोग देगा।निधि पटेल, आयुक्त, नगर निगम हैरिटेज
ताकि व्यवस्थित रूप से कचरा उठाया जा सके – गौरव सैनी
व्यावसायिक क्षेत्रों में शाम को हूपर भेजे जाते हैं। एमआइ रोड पर भी इनकी निगरानी की जाएगी, ताकि व्यवस्थित रूप से कचरा उठाया जा सके।गौरव सैनी, आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर