scriptजयपुर: खोले के हनुमानजी मंदिर में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ ने भव्य रुद्राभिषेक का कराया आयोजन | Jaipur Art of Living organised a grand Rudrabhishek at Hanumanji Temple in Khole | Patrika News
जयपुर

जयपुर: खोले के हनुमानजी मंदिर में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ ने भव्य रुद्राभिषेक का कराया आयोजन

श्रावण मास के पवित्र महीने में वैदिक धर्म संस्थान ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा खोले के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

जयपुरJul 25, 2025 / 09:56 pm

Kamal Mishra

art of living pooja

खोले के हनुमान जी मंदिर में रुद्राभिषेक (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। श्रावण मास के पवित्र महीने में वैदिक धर्म संस्थान ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा खोले के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में विशेष रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपराओं की सुगंध से परिपूर्ण रहा।
पूजन में बैंगलोर से विशेष रूप से पधारे वैदिक पंडित द्वारा रुद्राष्टाध्यायी का पाठ किया गया। उनके द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रों से वातावरण शिवतत्त्व की दिव्यता से भर गया और उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए। यजमान गजेन्द्र गौतम ने जानकारी दी कि मंदिर में आने वाले अनेक भक्तों ने भी पूजा में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।
art of linving pooja

‘सुदर्शन क्रिया’ का अभ्यास करते हैं संस्थान से जुड़े लोग

आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के प्रतिनिधि मोहित गुप्ता एवं चित्र गुप्ता ने बताया कि इस विशेष आयोजन के दौरान एक रोचक प्रसंग भी देखने को मिला। महाराष्ट्र से आए कुछ पर्यटक बालाजी के दर्शन करने पहुंचे थे। जब उन्हें ज्ञात हुआ कि पूजा का आयोजन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा किया जा रहा है, तो उन्होंने हर्षपूर्वक बताया कि वे भी नियमित रूप से आर्ट ऑफ लिविंग की प्रसिद्ध ‘सुदर्शन क्रिया’ का अभ्यास करते हैं।

संस्थान की तरफ से लगातार कराई जा रही पूजा

इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत किया, बल्कि श्रद्धालुओं को वैदिक संस्कृति की गहराई का भी अनुभव कराया। वर्तमान में श्रावण मास के चलते जयपुर के कई हिस्सों में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिव्य रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
संस्थान का उद्देश्य वैदिक संस्कृति, ध्यान और आत्मशुद्धि के माध्यम से जनमानस को आध्यात्मिक रूप से जागरूक बनाना है और इस दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Hindi News / Jaipur / जयपुर: खोले के हनुमानजी मंदिर में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ ने भव्य रुद्राभिषेक का कराया आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो