scriptJail Prahari Result: 6 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, जेल प्रहरी का परीक्षा परिणाम 29 अगस्त को होगा घोषित | jail prahari result: The wait of 6 lakh candidates is over, the result of the jail guard exam will be declared on August 29 | Patrika News
जयपुर

Jail Prahari Result: 6 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, जेल प्रहरी का परीक्षा परिणाम 29 अगस्त को होगा घोषित

Jail Prahari Recruitment: इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा में 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया यानी 74.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

जयपुरAug 12, 2025 / 09:59 am

rajesh dixit

फोटो सोर्स-कर्मचारी चयन बोर्ड

Photo Source – Staff Selection Board

Rajasthan Jail Warder Exam: जयपुर। जेल प्रहरी का परीक्षा परिणाम इस माह आने वाला है। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी माह 29 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा।

पिछले दिनों हुई पदों में बढ़ोतरी

पिछले दिनों सरकार ने जेल प्रहरी के पदों में वृद्धि भी कर दी थी। पहले 803 पदों पर यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। अब सरकार ने 165 पद बढाए हैं। अब यह भर्ती 968 पदों पर आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Jail Warder Exam

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

– इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

– परीक्षा में 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया यानी 74.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
-भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है।

-बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को प्रदेशभर के 38 जिलों में आयोजित की गई थी।

पटवारी भर्ती के एडमिट कार्ड 13 अगस्त को होंगे जारी

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 अगस्त को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा राजस्थान के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Jail Prahari Result: 6 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, जेल प्रहरी का परीक्षा परिणाम 29 अगस्त को होगा घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो