रील और रियल लाइफ की समझ नहीं
गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स वगैरह बढ़ते बच्चों में भटकाव हो रहे हैं। बच्चे रील और रियल लाइफ की समझ नहीं रख रहे हैं। बच्चे देर रात तक चैटिंग में लगे रहते हैं। मम्मी-पापा न देख पाएं। इसलिए चैट को डिलिट या हिडेन मोड़ में डाल देते हैं। चैट में बच्चे बच्चियों में जो संवाद होता है उसे ही सच मान लेते है। अभिभावकों को जागरुक होने की जरूरत है। बच्चे अगर बेवजह नई-नई चीजों की डिमांड करें तो वजह जानने की कोशिश करें।घर वालों ने लगाई फटकार
16 वर्षीय मोनू (परिवर्तन नाम) पढाई में तेज था। सोशल मीडिया चस्क लगा और गेम खेलने लगा। धीरे-धीरे पढ़ाई कम कर दी। घर वालों ने डाट फटकार लगाई तो घर से लापता हो गया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर…
17 वर्षीय कोमल(परिवर्तन नाम) सोशल मीडिया पर एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। कुछ दिन चैटिंग में लगे रहे। इसके बाद मिलना शुरू कर दिया, लेकिन परिजनों को भनक नहीं लगी। एक दिन मौका पाकर लापता हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने दस्तयाब कर लिया।कमिश्नरेट : चौमूं पुलिस थाना
गुमशुदा होने प्रकरण दर्ज: 56नाबालिग लडकी लापता: 35
दस्तयाब : 34
नाबालिक लड़के लापता: 21
दस्तयाब : 21
गोविंदगढ़ डीएसपी सर्किल
गुमशुदा होने के प्रकरण दर्ज: 68नाबालिग लडक़ी लापता: 53
दस्तयाब : 51
नाबालिग लडक़े लापता: 18
दस्तयाब : 18