scriptNautapa 2025: राजस्थान में नौतपा को लेकर IMD की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 3 दिन इन जिलों में आंधी-बारिश का Yellow Alert | IMD shocking prediction about Nautapa in Rajasthan, Yellow Alert for 3 days of storm and rain | Patrika News
जयपुर

Nautapa 2025: राजस्थान में नौतपा को लेकर IMD की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 3 दिन इन जिलों में आंधी-बारिश का Yellow Alert

Nautapa 2025: नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।

जयपुरMay 23, 2025 / 03:43 pm

Anil Prajapat

Nautapa-2025-2

राजस्थान वेदर। (पत्रिका फाइल फोटो)

जयपुर। नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में इस बार नौतपा में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के दिनों में प्रदेशवासियों को लू के थपेड़ों से काफी हद तक राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि नौतपा की अवधि 25 मई से लेकर 2 जून तक रहेगी। इन 9 दिन की अवधि में सूरज सर्वाधिक आग उगलता है। झुलसाने वाली धूप और लू चरम पर होती है। लेकिन, इस बार नौतपा में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं।

नौतपा में तीन दिन यहां बारिश का अलर्ट

25 मई : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और जालोर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सीकर में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
Rajasthan 25 May rain and heatwave alert
यहां हीटवेव का अलर्ट: मौसम विभाग ने झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में हीटवेव का ऑरेंज व पाली और जालोर में येलो अलर्ट जारी किया है।

26 मई: मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और जालोर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan 26 May rain and heatwave alert
यहां हीटवेव का अलर्ट: बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर में हीटवेव का ऑरेंज रहेगा। वहीं, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।

27 मई: मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, हनुमानगढ़ व चूरू में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan 27 May rain and heatwave alert
यहां हीटवेव का अलर्ट: बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 12 जिले आज हीटवेव की चपेट में, यहां रेड अलर्ट; इन 19 शहरों में आंधी-बारिश की संभावना

क्या है नौतपा

नौतपा वह समय होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं। इससे गर्मी का असर बहुत बढ़ जाता है। जब सूर्य मृगाशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा समाप्त हो जाता है। यह 9 दिनों की अवधि होती है।

Hindi News / Jaipur / Nautapa 2025: राजस्थान में नौतपा को लेकर IMD की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 3 दिन इन जिलों में आंधी-बारिश का Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो