मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। यह सिस्टम अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश पर सक्रिय है और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इस प्रणाली के प्रभाव से बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक वर्षा कोटा जिले के खातोली में दर्ज की गई, जहां 198 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे नदियों और बांधों में जल स्तर तेजी से बढ़ा है। कोटा बैराज के पांच गेट खोल दिए गए हैं जिससे चंबल नदी में तेज जलप्रवाह हो गया है। वहीं, पाली जिले में एहतियातन स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

इन जिलों में रहेगी विशेष सतर्कता की जरूरत
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई को कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में फिर से भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों को रेड अलर्ट पर रखा गया है।