scriptHeatwave Update: राजस्थान में चिलचिलाती धूप और हीटवेव की चार-पांच दिन की छुट्टी, अब 12 मई के बाद आएगी फिर से गर्मी | Heatwave Update: Four-five days holiday of scorching heat and heatwave in Rajasthan, rain on the heat of May | Patrika News
जयपुर

Heatwave Update: राजस्थान में चिलचिलाती धूप और हीटवेव की चार-पांच दिन की छुट्टी, अब 12 मई के बाद आएगी फिर से गर्मी

Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

जयपुरMay 08, 2025 / 09:32 am

rajesh dixit

rajasthan weather news

rajasthan weather news

Rajasthan Weather Today: जयपुर: प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और लू से कुछ राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक हीटवेव से राहत रहेगी। यानी, गर्म हवाओं की छुट्टी तय है और अब बारिश व आंधी का दौर शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

आज उदयपुर, कोटा और संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: चूक मत जाना मौका, घर खरीदने की सोच रहे हैं, 50% की छूट के साथ आया सुनहरा ऑफर

राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 3-4 दिनों तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।

हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12-13 मई के बाद बारिश और आंधी की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। लेकिन तब तक लोगों को लू से राहत मिलेगी।
गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है कि अगले 5-6 दिन राज्य में हीटवेव की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले : आ गई गुड न्यूज…राजस्थान के 2,73,752 परिवारों को मिलेगी आशियाने की सौगात

Hindi News / Jaipur / Heatwave Update: राजस्थान में चिलचिलाती धूप और हीटवेव की चार-पांच दिन की छुट्टी, अब 12 मई के बाद आएगी फिर से गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो