प्रमुख 8 शहरों में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में आज से 26 मई तक बादलवाही रहने और कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। जैसलमेर में अगले 3-4 दिन बादलवाही रहने और पारे में बढ़ोतरी की आशंका है, हालांकि 26 मई से दिन में पारे में गिरावट होने की संभावना है। कोटा में आज से 25 मई तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है। वहीं 26 मई को बादलवाही शुरू होने पर दिन के पारे में गिरावट थोड़ी गिरावट होने के आसार हैं।जयपुर शहर में गुरूवार को छितराए बादलों की आवाजाही रहने व अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आगामी 26 व 27 मई को शहर में अंधड़ और बारिश होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर सबसे गर्म, पारा 49 डिग्री तक रहने का अलर्ट
पिछले 24 घंटे में राज्य का श्रीगंगानगर जिला सबसे गर्म रहा और बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने शहर में अगले तीन दिन हीटवेव जारी रहने और अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की चेतावनी दी है। चूरू में भी आगामी 25 मई तक हीटवेव चलने और 26 व 27 मई को धूलभरी हवा चलने और हल्की बौछारें गिरने के आसार हैं। जोधपुर में 25 मई तक हीटवेव चलने और 26 मई को बौछारें गिरने का पूर्वानुमान है। बीकानेर जिले में 26 मई तक भीषण हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है वहीं जिले में आगामी 27 और 28 मई को अंधड़- बारिश होने की भी संभावना है।