scriptHeatwave in Rajasthan: इन जिलों में अगले 5 दिन लू का कहर,गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Heat wave conditions are expected in these districts of Rajasthan for the next 5 days, Meteorological Department has issued an alert, | Patrika News
जयपुर

Heatwave in Rajasthan: इन जिलों में अगले 5 दिन लू का कहर,गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: इधर, गर्मी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है, श्रीगंगानगर में पारा 46°C पार! अब इन जिलों में चलेगी धूल भरी आंधी।

जयपुरMay 18, 2025 / 02:56 pm

rajesh dixit

Heatwave-Alert-2
Weather Warning: जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में तेज़ हवा, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
आज उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ आंधी चल सकती है, साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Update: जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है राजस्थान में मानसून, इस बार का जानें हाल, देखें पिछले 6 साल का ट्रेंड

इधर, गर्मी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। आगामी 4 से 5 दिन बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में लू का असर बना रह सकता है। बीकानेर संभाग में कई जगहों पर लू के कारण तापमान अत्यधिक बढ़ने की चेतावनी दी गई है।
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अगले 3-4 दिन तेज़ धूल भरी हवाएं (30-40 Kmph) चल सकती हैं। वहीं, 20-21 मई को इन क्षेत्रों में भी तेज़ आंधी और बारिश की संभावना है।
Rajasthan Weather
इसके अलावा 19 से 25 मई के बीच कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश, आंधी व मेघगर्जन हो सकते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में निकलने से बचने की सलाह दी है।

Hindi News / Jaipur / Heatwave in Rajasthan: इन जिलों में अगले 5 दिन लू का कहर,गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो