Weather Warning: जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में तेज़ हवा, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
आज उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ आंधी चल सकती है, साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
इधर, गर्मी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। आगामी 4 से 5 दिन बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में लू का असर बना रह सकता है। बीकानेर संभाग में कई जगहों पर लू के कारण तापमान अत्यधिक बढ़ने की चेतावनी दी गई है।
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अगले 3-4 दिन तेज़ धूल भरी हवाएं (30-40 Kmph) चल सकती हैं। वहीं, 20-21 मई को इन क्षेत्रों में भी तेज़ आंधी और बारिश की संभावना है।
इसके अलावा 19 से 25 मई के बीच कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश, आंधी व मेघगर्जन हो सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में निकलने से बचने की सलाह दी है।