बता दें कि रविवार को हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पूरे राज्य में एक साथ ढाई करोड़ पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किए। इस मौके पर वे जयपुर जिले के मदाऊ गांव (भांकरोटा) स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर ‘मातृ वन’ की स्थापना किए।
ड्रोन से हुआ बीजारोपण
इस कार्यक्रम में ड्रोन तकनीक की सहायता से बीजारोपण किया गया, जिससे पौधारोपण को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाया।
यह है लक्ष्य
-10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
-6 करोड़ 11 लाख 9 हजार 308 लगे पौधे
-53 प्रजातियों के लगाए गए पौधे
पौधे लगाने में टॉप थ्री जिले
-जयपुर 63,14,142
-जैसलमेर 31,13,450
-उदयपुर 30,71,099
पौधे लगाने में टॉप थ्री विभाग
-वन विभाग 1,62,48,078
-मनरेगा 1,58,86,063
-शिक्षा विभाग 8689332
आंकड़े हरियालो राजस्थान वेबसाइट के अनुसार रविवार रात 9 बजे तक
सिटी पार्क में लगाए पौधे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर कुल 108 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए आगे आएं। इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।