scriptRajasthan: एसआई भर्ती रद्द नहीं होने पर मचा बवाल, बेनीवाल करेंगे दिल्ली कूच; बुलाई पार्टी की आपात बैठक | Hanuman Beniwal's big announcement Will march to Delhi if SI recruitment is not cancelled | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: एसआई भर्ती रद्द नहीं होने पर मचा बवाल, बेनीवाल करेंगे दिल्ली कूच; बुलाई पार्टी की आपात बैठक

SI Bharti Paper Leak: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द नहीं करने के फैसले को लेकर हमला बोला है।

जयपुरJul 02, 2025 / 12:26 pm

Nirmal Pareek

Hanuman Beniwal

सांसद हनुमान बेनीवाल, फोटो- एक्स हैंडल

SI Bharti Paper Leak: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द नहीं करने के फैसले को लेकर हमला बोला है। उन्होंने इस मामले में व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार को ‘दोगली’ करार दिया।
बेनीवाल ने ऐलान किया कि इस मुद्दे को लेकर वह जल्द ही हजारों समर्थकों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली कूच की रणनीति और तारीख तय करने के लिए बुधवार को जयपुर में पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई गई है।

प्लानिंग के साथ दिल्ली कूच करेंगे

दरअसल, मंगलवार शाम को मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण अब वह दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी प्लानिंग के साथ दिल्ली कूच करेंगे। तारीख का ऐलान पहले नहीं करेंगे, क्योंकि इससे पहले जयपुर में ही घेराबंदी हो सकती है।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने कैबिनेट उप-समिति की आड़ में एसआई भर्ती में हुई धांधली को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि विशेष कार्य बल (एसओजी), पुलिस मुख्यालय, अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) और मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने पहले इस भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी और इसे रद्द करने की सिफारिश की थी।

धांधली को अनदेखा कैसे कर दिया?

हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाया कि अचानक सरकार ने धांधली को अनदेखा कैसे कर दिया? कैबिनेट उप-समिति अब कोर्ट में भर्ती रद्द न करने की सिफारिश क्यों कर रही है? उन्होंने कैबिनेट उप-समिति के सदस्यों पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग उनसे निजी कुंठा रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि उप-समिति के सदस्य जोगाराम पटेल की पोती नकल करते पकड़ी गई थी और जवाहर सिंह बेढ़म के दामाद को दिल्ली पुलिस खोज रही है।
उन्होंने कहा कि जो लोग पहले भर्ती रद्द करने की बात कर रहे थे, वे अब चुप हैं। उन्हें लगता है कि अगर भर्ती रद्द हुई तो सारा श्रेय मुझे मिल जाएगा। यह सब बीजेपी के अंदर की साजिश है।

यहां देखें वीडियो-


सरकार का रुख बदलना संदेहास्पद

बेनीवाल ने कहा कि एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया था कि भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और 500 से अधिक अभ्यर्थी फर्जी पाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी। इसके बावजूद सरकार का रुख बदलना संदेहास्पद है। बेनीवाल ने जोर देकर कहा कि कोर्ट जो भी फैसला लेगा, वह उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन सरकार का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, दिल्ली कूच की रणनीति को लेकर बेनीवाल ने कहा कि यह सुनियोजित तरीके से होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को होने वाली आपात बैठक में दिल्ली कूच की तारीख के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बेनीवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इस आंदोलन में उनका साथ दें, क्योंकि यह न केवल एक भर्ती का सवाल है, बल्कि युवाओं के भविष्य और निष्पक्षता का मुद्दा है।

दो महीनों से चल रहा था धरना

गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में कथित पेपर लीक और नकल के आरोपों ने राजस्थान में बड़ा विवाद खड़ा किया है। बेनीवाल इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और इसे युवाओं के हित से जोड़कर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बताते चलें कि सांसद बेनीवाल ने पिछले दो महीनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे रहे हैं और इस मुद्दे पर पिछले माह मानसरोवर के वीटी ग्राउंड में एक बड़ी रैली भी आयोजित की थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: एसआई भर्ती रद्द नहीं होने पर मचा बवाल, बेनीवाल करेंगे दिल्ली कूच; बुलाई पार्टी की आपात बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो