फैसला लेने से डर रही है सरकार- डोटासरा
जयपुर पीसीसी में डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि SI भर्ती परीक्षा पर किरोड़ी लाल मीणा कुछ और कह रहे हैं, SOG कुछ और कह रही है, मंत्रिमंडल उपसमिति का अलग मत है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलिकॉप्टर में मस्त होकर घूम रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर भर्ती रद्द होती है, तो मुख्यमंत्री की पर्ची फटेगी और अगर नहीं हुई तो किरोड़ी लाल मीणा की पर्ची फटेगी। यही कारण है कि सरकार फैसला नहीं कर पा रही।
‘बेरोजगारों के साथ हो रहा अन्याय’
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि यह मामला अब केवल भर्ती परीक्षा का नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, न्याय और पारदर्शिता का है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने की कोई मंशा नहीं है, और केवल सियासी समीकरणों में उलझी हुई है। जब हमारी सरकार थी, इन्होंने हम पर खूब आरोप लगाए। अब डेढ़ साल से सरकार में होने के बावजूद भर्ती पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर उठाए सवाल
राजस्थान में भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद विधायक की सदस्यता को समाप्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जिस कानून के तहत राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में समाप्त की गई, उसी कानून में मीणा की सदस्यता क्यों नहीं गई?’ डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी सवाल पूछे और चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
‘यह तिरंगा यात्रा नहीं, राजनीतिक पाखंड है’
भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा कि राज्य में जब पानी, रोजगार और कानून व्यवस्था की चिंता है, तब भाजपा केवल प्रतीकात्मक यात्राओं में व्यस्त है। इनकी तो पंचायती ट्रंप कर गया, अब जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।