Good News: खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 8 मई से, रेलयात्रियों को राहत
जयपुर में खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रेलवे प्रशासन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। हावड़ा के बाद अब मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेन 8 मई को खातीपुरा स्टेशन से रवाना होगी
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर रेल मंडल में कुछ ट्रेनों का संचालन जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से शुरू होने लगा है। समर वेकेशन के दौरान ट्रेनों में संभावित यात्रीभार को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से शुरू किया है।
खातीपुरा जयपुर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 8 मई से
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09002/09001 खातीपुरा जयपुर -मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का खातीपुरा रेलवे स्टेशन से 8 मई से संचालन शुरू होगा। गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर) -मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08 से 27 मई तक खातीपुरा जयपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 06.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 से 26 मई तक मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुम्बई सेट्रल से 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 04.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
इस रूट से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
यह रेलसेवा रूट पर बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, कनकपुरा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
खातीपुरा से हावड़ा के लिए ट्रेन शुरू
रेलवे प्रशासन बीते 15 अप्रेल से खातीपुरा जयपुर स्टेशन से हावड़ा के लिए गाडी संख्या 03008, खातीपुरा जयपुर-हावडा- खातीपुरा जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर चुका है। यह ट्रेन खातीपुरा से हर मंगलवार को 05.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 03.15 बजे हावडा पहुंचेगी। गाडी संख्या 03007, हावडा-खातीपुरा जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जून तक हर रविवार को हावडा से रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
Hindi News / Jaipur / Good News: खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 8 मई से, रेलयात्रियों को राहत