सौर ऊर्जा
राजस्थान 31967 मेगावाटगुजरात 21451 मेगावाट
महाराष्ट्र 12575 मेगावाट
पवन ऊर्जा
गुजरात 13816 मेगावाटतमिलनाडू 11830 मेगावाट
कर्नाटक 7714 मेगावाटझ्र
महाराष्ट्र 5307 मेगावाट
राजस्थान 5208 मेगावाट
राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क
जोधपुर के भड़ला में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। इसकी कुल स्थापित क्षमता 2245 मेगावाट है। इनके अलावा फलौदी-पोकरण सोलर पार्क-750 मेगावाट, फतेहगढ़ फेज-1 बी : 1500 मेगावाट, नोखा सोलर पार्क(जैसलमेर)-925 मेगावाट व पूगल सोलर पार्क (बीकानेर) -2450 मेगावाट जैसी बड़ी परियोजनाएं भी यहां चल रही हैं।राजस्थान एक नजर
1- राजस्थान की कुल स्थापित विद्युत क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान लगभग 20.3 फीसद है, तथा शेष 78.79 फीसद पारंपरिक स्रोतों से प्राप्त होता है।2- राजस्थान 31967 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान पर है।
3- 5208 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ राजस्थान पवन ऊर्जा में पांचवें स्थान पर है।