Good News : स्पेशल ट्रेन का तीन स्टेशन पर होगा अतिरिक्त ठहराव, इस मशहूर ट्रेन का बदला नाम
Good News : रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया। मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल-मैसूर स्पेशल ट्रेन का तीन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। साथ ही रेलवे ने अजमेर-जमूतवी ट्रेन का नाम बदला दिया है।
Good News : रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया। मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल-मैसूर स्पेशल ट्रेन का तीन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। साथ ही अजमेर-जमूतवी ट्रेन का नाम बदला दिया है। इसके साथ ही गंगापुर सिटी-मथुरा स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक निरस्त करने का फैसला लिया है।
रेलवे की ओर से ट्रेन ऑन डिमांड के तहत मथुरा-गंगापुर सिटी-मथुरा के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन संख्या 04191 और 04192 को अपरिहार्य कारणों से 30 जून तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन 14 मई को निरस्त कर दी गई, जो लगातार 30 जून तक की अवधि में संचालित नहीं होगी।
स्पेशल ट्रेन का तीन स्टेशन पर होगा अतिरिक्त ठहराव
रेलवे ने मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल-मैसूर स्पेशल ट्रेन का तीन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 15 मई से भगत की कोठी-मैसूर स्पेशल ट्रेन व 19 मई से मैसूर- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन आवाजाही के दौरान सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
अजमेर-जमूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का नाम बदलकर ‘गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। इसलिए गाड़ी संख्या 12413/12414 अजमेर-जमूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब परिवर्तित नाम गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ नाम से संचालित होगी।