scriptRajasthan Politics: मानेसर घटना पर गहलोत ने ली चुटकी,”हर पुरानी घटना याद रखें तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे” | Gehlot took a dig at the Manesar incident, if I keep remembering every incident, then how will we do other work | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: मानेसर घटना पर गहलोत ने ली चुटकी,”हर पुरानी घटना याद रखें तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे”

Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानेसर घटनाक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर पुरानी घटना को याद रखने के बजाय आगे की ओर देखना जरूरी है।

जयपुरAug 01, 2025 / 11:17 am

rajesh dixit

sachin pilot ashok gehlot
Manesar Controversy: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानेसर घटनाक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर पुरानी घटना को याद रखने के बजाय आगे की ओर देखना जरूरी है। “हमें देशहित में एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।गहलोत ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है। “अगर कांग्रेस मजबूत होगी, तभी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाया जा सकेगा।” उन्होंने आरएसएस और उसके नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि वे समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को हटाने की बात कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है।

शाह हिंदी को मुद्दा बनाकर दक्षिण भारत को भड़का रहे

गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि शाह ने अचानक हिंदी को लेकर भाषणबाजी क्यों शुरू की। “आप हिंदी को मुद्दा बनाकर दक्षिण भारत को भड़का रहे हैं क्योंकि वहां आपका कोई आधार नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले दक्षिण में हिंदी के खिलाफ आंदोलन होते थे, और अब जानबूझकर भाषा के मुद्दे को भड़काया जा रहा है।

आज सोशल मीडिया ही उठा रहा है आवाज

गहलोत ने चेताया कि भाषा, धर्म और जाति के नाम पर ध्रुवीकरण की राजनीति देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। उन्होंने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि आज मेनस्ट्रीम मीडिया चुप है, जबकि आजादी के समय मीडिया और बुद्धिजीवी बड़ी भूमिका में थे। “आज सोशल मीडिया ही आवाज उठा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: मानेसर घटना पर गहलोत ने ली चुटकी,”हर पुरानी घटना याद रखें तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे”

ट्रेंडिंग वीडियो