राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक, आवेदन वापसी की अंतिम तारीख 24 जुलाई
RSMSSB Latest News: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल घोषित, अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन वापसी का मौका, 22 लाख आवेदन, 53,749 पद, राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में शामिल होने या हटने का आखिरी मौका।
Rajasthan Fourth Grade Exam: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित करते हुए साथ ही उन अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है जो किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं या पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते।
बोर्ड के अनुसार, यह भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेशभर में 53,749 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बोर्ड को लगभग 22 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे यह परीक्षा राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में शुमार हो चुकी है।
आवेदन वापस लेने का अंतिम अवसर
उन अभ्यर्थियों को जिन्होंने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा दस्तावेजी प्रमाण पूरा नहीं किया है, या जो अब परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते, उनके लिए बोर्ड ने आवेदन वापस लेने (Withdraw) का अंतिम मौका प्रदान किया है।
यह सुविधा 18 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर जाकर RecruitmentPortal में “MyRecruitment” सेक्शन में संबंधित आवेदन के पास Withdraw बटन दबाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी Withdraw अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों की योग्यता अधूरी है और उन्होंने आवेदन वापस नहीं लिया, तो ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश:
1-SSO पोर्टल पर समय रहते लॉगिन कर लें। 2-केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन वापस लिया जा सकता है। 3-परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड, समय-सारणी और परीक्षा केंद्र की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारियां
📌 आधिकारिक सूचना दिनांक: 16 जुलाई 2025 📌 आवेदन वापसी तिथि: 18 से 24 जुलाई 2025 📌 परीक्षा तिथि: 19 से 21 सितंबर 2025 📌 कुल पद: 53,749 📌 कुल आवेदन: लगभग 22 लाख
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक, आवेदन वापसी की अंतिम तारीख 24 जुलाई