scriptRajasthan Assembly: विधानसभा समितियों का हुआ गठन, तीन समितियों के सभापति विपक्ष के विधायक | Formation of committees for the year 2025-26 of the sixteenth Rajasthan Legislative Assembly | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Assembly: विधानसभा समितियों का हुआ गठन, तीन समितियों के सभापति विपक्ष के विधायक

Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन किया है।

जयपुरMay 01, 2025 / 09:03 am

Anil Prajapat

Rajasthan Assembly
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन किया है। खास बात ये है कि तीन समितियों के सभापति विपक्ष के विधायक है। वहीं, एक समिति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी शामिल किया गया है।
नियम समिति के वासुदेव देवनानी, प्रश्न एवं संदर्भ समिति के संदीप शर्मा, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की कल्पना देवी, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के केसाराम चौधरी, अनुसूचित जाति कल्याण समिति के विश्वनाथ मेघवाल, अजजा कल्याण समिति के फूलसिंह मीणा, गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति के हरिसिंह रावत, पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के जितेन्द्र कुमार गोठवाल, याचिका व सदाचार समिति के कैलाश चन्द वर्मा, विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के नरेन्द्र बुडानियां, अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति के दयाराम परमार और सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति के वासुदेव देवनानी सभापति होंगे।
सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति में सीएम भजनलाल शर्मा को भी सदस्य बनाया है। जनलेखा समिति में टीकाराम जूली, प्राक्कलन समिति ‘क’ में अर्जुन लाल जीनगर, प्राक्कलन समिति ’ख’ में बाबू सिंह राठौड और राजकीय उपक्रम समिति में कालीचरण सर्राफ को सभापति सदस्य मनोनीत किया है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े; अधिकांश सीमा पार कर आए

बजट सत्र का सत्रावसान

16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र (बजट) का सत्रावसान कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इससे विधायकों को नए सिरे से प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा। अब प्रत्येक विधायक सप्ताह में एक अंत:सत्र कालीन अतारांकित प्रश्न पूछ सकता है। ऐसे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर राज्य सरकार को 30 दिवस की अवधि में भेजना होगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Assembly: विधानसभा समितियों का हुआ गठन, तीन समितियों के सभापति विपक्ष के विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो