सफेद कपड़े में लपेट कर डाला
पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित सैनी नशे का आदी है। ललित ने डेढ़ वर्ष के मासूम बेटे राम की हत्या करके बोरवेल में सफेद कपड़ा लपेटकर डाल दिया। बाद में बोरवेल में ऊपर से मिट्टी व घासफूस डाल दी। आरोपित ने पुलिस को गुमराह किया तथा बताया कि बेटे को बहन व भाई के पास छोड़ दिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ललित ने हत्या करके मासूम को बोरवेल में फेंकने की बात बताई।
पत्नी से की मारपीट, पीहर वाले ले गए
ललित नशे में अपनी पत्नी मंजू से मारपीट करता था। गत दिनों मामला इतना बढ़ गया था कि पडौसियों ने उसे बचाया था। दूसरे दिन पीहर पक्ष के लोग आए और मंजू को घर ले गए। तब से वह मायके में ही है। दीपोला में बच्चा पिता के पास ही था। ललित के परिजन ने ही डेढ़ वर्षीय राम की मौत की सूचना मंजू को दी थी। मंजू और उसके घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। बोरवेल में 90 फीट पर अटका मासूम
एसडीआरएफ टीम के हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा 90 फीट पर अटका हुआ है। कैमरे में बच्चे का हाथ नजर आ रहा है। सिविल डिफेंस टीम भी मासूम बच्चे को बाहर निकालने के ऑपरेशन में जुटी हुई है।