पहले बस फिर ट्रेन से फरार हो गईं दुल्हनें युवक की पहली शादी हुई तो मंडप सजा, गाजे बाजे के साथ बारात चढ़ी. दुल्हन बस से उतरी, लेकिन फिर वो बस में ही दोबारा चढ़कर नौ दो ग्यारह हो गई। युवक के पड़ोसियों ने उसे दिलासा देते हुए कहा कि वो अलगी बार अच्छी लड़की लाएंगे। युवक ने पड़ोसियों की बात मान ली।
फिर कुछ समय बाद युवक की दूसरी शादी की तैयारियां शुरू हुईं। बारात पहुंची, शादी हुई। शादी के बाद दुल्हन ट्रेन में बैठी और फरार हो गई। इस बार भी युवक को धोखा ही मिला। दूल्हा अब तीसरी बार की शादी की तैयारी में लग गया। फिर से मंडप सजा। इस बार उसको यकीन था कि उसकी तकदीर में दुल्हन जरूर होगी।
दुल्हन के साथ पंडित भी भागा इस बार तो हद ही हो गई। युवक की शादी की रस्में शुरू हुईं, लेकिन दुल्हन ही फरार हो गई। यहां तक की शादी के मंत्र पढ़ रहा पंडित भी भाग गया। दूल्हा और बाराती बेचारे माथा पकड़कर बैठ गए। युवक को उसके पड़ोसियों ने चौथी बार फिर शादी का ख्वाब दिखाया। युवक को लगा चलो इस बार सब अच्छा होगा। चौथी बार फिर युवक की शादी हुई, लेकिन विदाई के समय उसकी दुल्हन उसके साथ जाने की बात से मुकर गई।
रुपए वापस मांगने पर धमका रहे पड़ोसी
इसके बाद युवक को समझ आ गया कि उसके पड़ोसी उसकी शादी कराने के नाम पर उसको ठग रहे हैं। युवक ने इन चारों शादियों में कुल तीन लाख 85 हजार रुपए खर्च कर डाले, लेकिन शादी का सपना पूरा नहीं हुआ। युवक ने अपने चार पड़ोसियों पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती से अपने पैसे वापस मांगे।
पड़ोसियों ने युवक से दो माह बाद पैसे लैटाने की बात कही। फिर जब युवक ने बार-बार अपने पैसे मांगे तो पड़ोसियों ने उसे फर्जी मामले में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दी। आखिर में युवक पुलिस के दरवाजे पर पहुंचा। उसने लूणी थाने में अपने चारों पड़ोसयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अब मामला पुलिस के हाथ में है। युवक को उम्मीद है कि उसको इंसाफ मिलेगा।