scriptAmarnath Yatra: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा उत्साह, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी इजाफा | Enthusiasm increased after Operation Sindoor, 50 percent increase in registration for Amarnath Yatra | Patrika News
जयपुर

Amarnath Yatra: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा उत्साह, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी इजाफा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद यात्रा के लिए राजस्थान, विशेषकर जयपुर से तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में तेज़ी आई है। श्रद्धालुओं का जोश पहले से कहीं अधिक है।

जयपुरMay 20, 2025 / 09:49 am

anand yadav

अमरनाथ यात्रा 2025

अमरनाथ यात्रा 2025

हर्षित जैन
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक कार्रवाई का असर अब अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में भी साफ दिख रहा है। हाल ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद यात्रा के लिए राजस्थान, विशेषकर जयपुर से तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में तेज़ी आई है। श्रद्धालुओं का जोश पहले से कहीं अधिक है। श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक देशभर से 3.70 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसमें से 10 हजार से अधिक जयपुर से हैं। बीते सात दिनों में रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी तक इजाफा दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

अमरनाथ यात्रा- 2025

यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू

तीन जुलाई से शुरू हो रही यात्रा के लिए 18 जुलाई तक की सभी तिथियां फुल हो चुकी हैं। आतंकी हमले के बाद पंजीकरण की गति कुछ समय के लिए धीमी हुई थी, लेकिन एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान पर भारत की विजय के बाद श्रद्धालुओं का उत्साह पुन: चरम पर पहुंच गया।
अमरनाथ यात्रा- 2025

जयपुर से जत्थों की तैयारियां शुरू

जयपुर से हर साल अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाले समूहों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमरनाथ चलो संगठन के महेश शर्मा और नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार जत्थों में श्रद्धालुओं की संया अधिक होगी। हर जत्था तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर यात्रा करेगा। गोयल परिवार सेवा समिति के संरक्षक राजकुमार गोयल ने बताया कि उनकी टीम 28 जून को 16 बसों के साथ रवाना होगी।
कुछ श्रद्धालुओं का ऑन-स्पॉट पंजीकरण भी किया जाएगा। यात्रा के लिए जल्द ही विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें यात्रा से जुड़ी सावधानियों, स्वास्थ्य सुझावों और महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया जाएगा। इनमें चिकित्सक और विशेषज्ञ श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देंगे ।
अमरनाथ यात्रा- 2025

यात्रा से जुड़ी बातें

यात्रा आरंभ: 3 जुलाई 2025
जयपुर से अब तक रजिस्ट्रेशन: 10,000 से अधिक
देशभर से अब तक अनुमानित श्रद्धालु: 33 लाख से अधिक
यात्रा की अवधि: कुल 38 दिन यात्रा
समापन: 9 अगस्त 2025 18 जुलाई तक की सभी तिथियां फुल

Hindi News / Jaipur / Amarnath Yatra: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा उत्साह, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो