अब बीसलपुर बांध में होगी पानी बंपर आवक
त्रिवेणी नदी वर्ष 2024 में भी पूरे वेग से बही थी। तब नदी का गेज 4.30 मीटर था। लेकिन 2 जुलाई को नदी ने पिछले साल का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया। पहले, पांच, फिर छह और शाम सात बजे तक आते-आते नदी का गेज आठ मीटर को भी क्रॉस कर गया। इसका सबसे बड़ा फायदा बीसलपुर बांध को मिलेगा।मंगलवार सुबह बांध का गेज जहां 312. 56 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार शाम पांच बजे तक बांध का गेल 312. 68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। अब जिस रफ्तार से नदी में पानी आ रहा है उम्मीद है कि एक ही दिन में करीब 20 सेमी तक बांध का गेज बढ़ जाएगा।