scriptडबल खुशखबरी, त्रिवेणी नदी ने तोड़ दिए सभी रेकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज के साथ बह रही, जल्द भरेगा बीसलपुर | Double good news, Triveni river broke all records so far, flowed with 8 meter gauge for the first time, Bisalpur will be filled soon | Patrika News
जयपुर

डबल खुशखबरी, त्रिवेणी नदी ने तोड़ दिए सभी रेकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज के साथ बह रही, जल्द भरेगा बीसलपुर

Triveni River Gauge : त्रिवेणी नदी ने तोड़ा वर्षों पुराना रिकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज पार, जुलाई में ही लबालब हो सकता है बीसलपुर बांध, त्रिवेणी नदी उफान पर।

जयपुरJul 02, 2025 / 07:27 pm

rajesh dixit

तेज बहाव से बह रही त्रिवेणी नदी, जिसका कारण मंदिर डूब गया। फोटो-पत्रिका।

तेज बहाव से बह रही त्रिवेणी नदी, जिसका कारण मंदिर डूब गया। फोटो-पत्रिका।

Triveni River : जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। कई इलाकों में तो बाढ जैसे हालात हो गए हैं। बांध लबालब होने लगे हैं। कोटा बैराज के गेट खोल दिए हैं। इधर बीसलपुर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी नदी ने तो अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार 2 जुलाई को 8 मीटर से भी अधिक गेज के साथ नदी बहने लगी है।

अब बीसलपुर बांध में होगी पानी बंपर आवक

त्रिवेणी नदी वर्ष 2024 में भी पूरे वेग से बही थी। तब नदी का गेज 4.30 मीटर था। लेकिन 2 जुलाई को नदी ने पिछले साल का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया। पहले, पांच, फिर छह और शाम सात बजे तक आते-आते नदी का गेज आठ मीटर को भी क्रॉस कर गया। इसका सबसे बड़ा फायदा बीसलपुर बांध को मिलेगा।
मंगलवार सुबह बांध का गेज जहां 312. 56 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार शाम पांच बजे तक बांध का गेल 312. 68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। अब जिस रफ्तार से नदी में पानी आ रहा है उम्मीद है कि एक ही दिन में करीब 20 सेमी तक बांध का गेज बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें

IMD Warning : 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तेजी से आया बीसलपुर बांध में पानी, त्रिवेणी नदी का गेज 7 मीटर पार

अब तक 7 बार बांध के खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध के गेट अब तक सात बार खुले हैं। इनमें से छह बार तो अगस्त माह में और एक बार सितम्बर माह में बांध के गेट खुले हैं। जिस तरह से क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है और त्रिवेणी नदी पूरे उफान है तो ऐसे में इस बार जुलाई अंत तक बांध लबालब हो जाए, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो ऐसा पहली बार होगा जब बांध जुलाई में लबालब के कगार तक पहुंचता है।

Hindi News / Jaipur / डबल खुशखबरी, त्रिवेणी नदी ने तोड़ दिए सभी रेकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज के साथ बह रही, जल्द भरेगा बीसलपुर

ट्रेंडिंग वीडियो