scriptCyber Crime: जयपुर के 75 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 23.56 लाख, डिजिटल अरेस्ट करने वाला मास्टरमाइंड गोवा में मिला | Cyber Crime: 75-year-old Jaipur man duped of Rs 23.56 lakhs 75-year-old Jaipur man duped of Rs 23.56 lakhs, mastermind behind digital arrest found in Goa | Patrika News
जयपुर

Cyber Crime: जयपुर के 75 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 23.56 लाख, डिजिटल अरेस्ट करने वाला मास्टरमाइंड गोवा में मिला

राजस्थान साइबर थाना पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट के जरिए 23.56 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक और आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है।

जयपुरJul 29, 2025 / 12:07 pm

anand yadav

Jaipur Cyber Crime: राजस्थान साइबर थाना पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट के जरिए 23.56 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक और आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि आरोपी रेहान मकंदर (23), निवासी गोवा को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर लाया गया है। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर नकली कोर्ट सीन दिखाकर डराया गया था।

संबंधित खबरें

पूर्व में छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में पहले ही सुरेश कुमार, प्रहलाद कुमावत, ओमप्रकाश, भूपेश, वशुल और सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने जयपुर निवासी एक बुजुर्ग को मोबाइल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर अदालत का दृश्य दिखाया और गिरफ्तारी का भय दिखाकर उनसे 23.56 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साइबर गिरोह ठगी की रकम को छिपाने और आगे बढ़ाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर रहा था।

गैंग का मास्टरमाइंड है आरोपी

आरोपी रेहान को इस अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने कई शहरों में इसी तरह लोगों को ठगा है। आरोपियों ने पीड़ित को खुद को पुलिस अधिकारी बताकर झांसे में लिया और डरा धमकाकर 23.56 लाख रुपए ऐंठ लिए। कॉलर ने बुजुर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगाकर डराया था।

पुलिस ने की सतर्कता बरतने की अपील

जयपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। अनजान नंबरों से कॉल आने व डराने धमकाने की घटना होने पर तुरंत साइबर थाना पुलिस को सूचित करने की बात भी एडवाइजरी में कही गई है। पुलिस को सूचना समय पर मिलने से पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Cyber Crime: जयपुर के 75 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 23.56 लाख, डिजिटल अरेस्ट करने वाला मास्टरमाइंड गोवा में मिला

ट्रेंडिंग वीडियो