बता दें कि सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटनेर में रखा माल जल गया। माना जा रहा है कि कंटनेर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।

हीरापुरा पावर हाउस के पास हादसा
जानकारी के मुताबिक, अजमेर से प्लास्टिक की टंकियां, पाइप, टैंक और अन्य सामान भरकर एक कंटेनर जयपुर आ रहा था। हीरापुरा पावर हाउस के पास स्थित एक होटल के सामने अचानक कंटेनर में आग लग गई। यह देखकर चालक ने कंटनेर को साइड में खड़ा कर दिया। आग तेजी से फैलती चली गई।

मौके पर पहुंची भांकरोटा थाना पुलिस
प्लास्टिक की टंकियां होने से आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर में आग लगने से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग बुझाने के बाद ही पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
