scriptअजमेर से जयपुर आ रहे कंटेनर में हीरापुरा पावर हाउस के पास लगी आग, प्लास्टिक का सामान जलकर राख | container coming from Ajmer to Jaipur caught fire near Hirapura Power House plastic items burnt to ashes | Patrika News
जयपुर

अजमेर से जयपुर आ रहे कंटेनर में हीरापुरा पावर हाउस के पास लगी आग, प्लास्टिक का सामान जलकर राख

जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में हीरापुरा पावर हाउस के पास एक कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर अजमेर से प्लास्टिक की टंकियां, पाइप और टैंक लेकर आ रहा था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन दमकलों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन माल जल गया।

जयपुरJul 28, 2025 / 07:39 am

Arvind Rao

jaipur news

Fire in container (all photo credit Anugrah Soloman)

जयपुर: राजधानी जयपुर के श्यामनगर थाना इलाके में हीरापुरा पावर हाउस के पास अजमेर से जयपुर आ रहे कंटनेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से कंटनेर में रखीं प्लास्टिक की टंकियां जल गईं।

बता दें कि सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटनेर में रखा माल जल गया। माना जा रहा है कि कंटनेर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।
Fire broke out in container


हीरापुरा पावर हाउस के पास हादसा


जानकारी के मुताबिक, अजमेर से प्लास्टिक की टंकियां, पाइप, टैंक और अन्य सामान भरकर एक कंटेनर जयपुर आ रहा था। हीरापुरा पावर हाउस के पास स्थित एक होटल के सामने अचानक कंटेनर में आग लग गई। यह देखकर चालक ने कंटनेर को साइड में खड़ा कर दिया। आग तेजी से फैलती चली गई।
Fire broke out in container


मौके पर पहुंची भांकरोटा थाना पुलिस


प्लास्टिक की टंकियां होने से आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर में आग लगने से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग बुझाने के बाद ही पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
Fire broke out in container

Hindi News / Jaipur / अजमेर से जयपुर आ रहे कंटेनर में हीरापुरा पावर हाउस के पास लगी आग, प्लास्टिक का सामान जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो