सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को उनकी एसएसओ आईडी पर प्रदर्शित कोचिंग संस्थान में निर्धारित तिथि तक हाजिरी लगानी होगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।
एक नजर में जानें योजना के बारे में
1-योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है।
2-सत्र 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी होने के बाद पात्रता की जांच जिलाधिकारियों द्वारा की गई।
3-अनुमोदित अभ्यर्थियों की मुख्य मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
4-संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार मेरिट सूची जारी होने के 10 दिनों के भीतर कोचिंग संस्थानों में उपस्थिति देना अनिवार्य है।