scriptRajasthan BJP: राजस्थान के बड़े नेताओं से होगी बीजेपी की नई टीम पर चर्चा, फिर दिल्ली जाएगी सूची | BJP new team will be discussed with big leaders of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan BJP: राजस्थान के बड़े नेताओं से होगी बीजेपी की नई टीम पर चर्चा, फिर दिल्ली जाएगी सूची

Rajasthan BJP: नई टीम को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी चर्चा होनी है।

जयपुरJul 10, 2025 / 08:04 am

Anil Prajapat

Vasundhara-Raje-CM-Bhajanlal-and-Madan-Rathore

वसुंधरा राजे, सीएम भजनलाल और मदन राठौड़। फोटो: सोशल

जयपुर। प्रदेश भाजपा की नई टीम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कई दिनों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। नई टीम जल्द ही घोषित होने की चर्चा भी लम्बे समय से हो रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने प्रदेश टीम की घोषणा से पहले प्रदेश के बड़े नेताओं से नामों पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।
पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने दिल्ली से मिले निर्देश के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से तो नई टीम को लेकर चर्चा कर ली है।
नई टीम को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी चर्चा होनी है। टीम को लेकर आरएसएस के प्रमुख पदाधिकारियों से भी चर्चा होगी। इसके बाद नई टीम को लेकर जो नाम तय होेंगे। उन पर पार्टी आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष के साथ चर्चा करेंगे। संभावित नामों में से अंतिम सूची बनाई जाएगी। इसके बाद ही नई सूची जारी होगी।

नए नामों पर चर्चा

सांसद-विधायकों को छोड़ दें तो टीम में कई नए नाम भी प्रस्तावित किए गए हैं। एक-एक पद पर दो से तीन नामों पर चर्चा हो रही है। किस नेता को क्या पद देना है? इसका अंतिम निर्णय बड़े नेताओं से चर्चा के बाद होगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan BJP: राजस्थान के बड़े नेताओं से होगी बीजेपी की नई टीम पर चर्चा, फिर दिल्ली जाएगी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो