जानकारी के मुताबिक जयपुर में कार्यरत वाटिका सिटी निवासी लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान रामनगर फुलेरा निवासी आरएसी का जवान अजय कटारिया कैब से शंकरलाल के घर पहुंचा। जब शंकरलाल वहां नहीं मिला तो अजय बाहर आ गया।
Labour Inspector Murder: एसएलआर रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
तभी मॉर्निंग वॉक से शंकरलाल को लौटता देख अजय ने घर के बाहर से ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए शंकरलाल दौड़ा लेकिन अजय ने उस पर एसएलआर रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने से शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक को चार गोलियां लगी हैं। शंकरलाल के दम तोड़ने के बाद आरोपित अजय कटारिया फरार हो गया वहीं जिस कैब से वह आया था, उसका चालक घटना के बाद ही गाड़ी लेकर निकल गया। सूचना मिलते ही डीसीपी हनुमान प्रसाद, एडीसीपी आलोक सिंघल, एसीपी हेमेन्द्र शर्मा व बगरू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया। साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल पर आठ गोलियों के खोल मिले हैं।
राजस्थान पुलिस से घिरा तो अजय कटारिया ने किया आत्मसमर्पण
वारदात के बाद के बाद अजय घटनास्थल से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही जयपुर सहित आसपास के जिलों में कड़ी नाकाबंदी करवाई। इस बीच अजय फुलेरा पहुंच गया और पुलिस की कड़ी नाकाबंदी देखकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। फुलेरा पुलिस की सूचना पर बगरू पुलिस अजय को वापस लेकर आई।
कबूलनामा: युवती बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी
फुलेरा थाने में सरेंडर करने वाले अजय कटारिया पुत्र कृष्ण चंद कटारिया ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई मार्च 2024 हुई थी। करीब सात माह बाद सगाई टूट गई थी लेकिन युवती उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी जबकि मृतक शंकरलाल के साथ उसके अवैध संबंध थे। युवती बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी और नहीं करने पर मुकदमे की धमकी दे रही थी। डिप्रेशन में आकर उसने शंकरलाल की हत्या कर दी।
Labour Inspector शंकरलाल की हत्या के बाद घर में मचा कोहराम
शंकरलाल की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने जब शंकरलाल का शव देखा तो रुलाई फूट पड़ी। परिजन बेसुध हो गए। शंकर के पिता शव देखते ही जमीन पर गिर पड़े। सूचना के बाद बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
50 राउंड एसएलआर राइफल लाया था साथ
फुलेरा थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी अजय (32) आरसी की 12वीं बटालियन विकासपुरी दिल्ली में कांस्टेबल है। वह अपने साथ 50 राउंड एसएलआर राइफल साथ लाया था। उसके बैग में 27 राउंड मिले हैं बाकी उसने मैगजीन में भर दिए। अजय ने पुलिस को बताया कि उसने छह-सात राउंड चलाए जिसमें 3-4 राउंड हवा में चले बाकी शंकरलाल को लगे हैं।
50 राउंड एसएलआर राइफल लाया था साथ
फुलेरा थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी अजय (32) आरसी की 12वीं बटालियन विकासपुरी दिल्ली में कांस्टेबल है। वह अपने साथ 50 राउंड एसएलआर राइफल साथ लाया था। उसके बैग में 27 राउंड मिले हैं बाकी उसने मैगजीन में भर दिए। अजय ने पुलिस को बताया कि उसने छह-सात राउंड चलाए जिसमें 3-4 राउंड हवा में चले बाकी शंकरलाल को लगे हैं।