डीसीपी (ट्रैफिक) शहीन सी ने बताया कि जयपुर रिंग रोड पर चाकसू से सीतारामपुरा टोल प्लाजा और रिंग रोड सर्विस रोड पर सीतारामपुरा से टोल प्लाजा तक, बी-टू बाइपास से टोंक रोड, जयपुर रिंग रोड तक तथा कार्यक्रम स्थल के आसपास सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य मार्गों की बजाय समानांतर मार्गों का उपयोग करें।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। फोन नंबर 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप नंबर 8764866972 पर जाम और ट्रैफिक की अन्य समस्या की सूचना दे सकेंगे।
सभा में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
टोंक रोड से आने वाले वाहन: रिंग रोड से होते हुए वाटिका रोड पर जाएं। रिंग रोड के ऊपर से टोल प्लाजा के पास निर्धारित स्थान से नीचे उतरें और समानांतर रोड से पार्किंग स्थल तक पहुंचें।
आगरा रोड से आने वाले वाहन: बगराना से रिंग रोड होते हुए टोंक रोड के साथ निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएं।
अजमेर रोड से आने वाले वाहन: बड़ के बालाजी से नृसिंहपुरा पुलिया के बीच से सर्विस लेन लें, महिंद्रा सेज और नेवटा होते हुए रिंग रोड पर चढ़ें और टोल प्लाजा के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर जाएं।
दिल्ली रोड से आने वाले वाहन: चंदवाजी से एक्सप्रेस-वे होकर 200 फीट बाइपास, अजमेर रोड, डीपीएस कट से रिंग रोड पर जाएं और टोल प्लाजा से निर्धारित पार्किंग तक पहुंचें।
सीकर रोड से आने वाले वाहन: हरमाड़ा से 14 नंबर कट होते हुए एक्सप्रेस-वे लें, फिर अजमेर रोड, डीपीएस कट से रिंग रोड पर चढ़ें और टोल प्लाजा के पास पार्किंग स्थल तक पहुंचें।
जयपुर शहर से आने वाले वाहन: वाटिका रोड होते हुए मीणा चौक वाटिका अंडरपास से पहले दाईं ओर सर्विस रोड पर पार्क करें।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पैदल आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने पर आवश्यकता अनुसार समानांतर मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है।