scriptबानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार | Action by Bansur police station: Accused arrested with illegal weapons | Patrika News
जयपुर

बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

– अवैध कट्टा और जिंंदा कारतूस बरामद

जयपुरApr 29, 2025 / 02:37 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिलेभर में इन दिनों पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बानसूर थाना पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं वृताधिकारी दशरथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कबूल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि विनोद पुत्र पप्पूराम स्वामी (28) निवासी महनपुर थाना बानसूर के पास अवैध हथियार हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पहले तो आरोपी ने हथियार होने की बात से इनकार किया और उल्टा सूचना देने वाले को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अवैध कट्टा कोथल की पहाड़ी की तलहटी में छिपा रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह सरुण्ड थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर आमजन में भय फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था।
राज्यभर में अवैध हथियार रखने, बेचने और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी अफजल खान पुत्र सरफुदीन (20वर्ष ) निवासी नारेहड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर लोगों में भय का माहौल बना रहा था। थाना स्तर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर लगातार निगरानी व आसूचना संकलन किया गया। गहन पूछताछ जारी है तथा आरोपी से हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / बानसूर थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो