सड़क हादसे में व्यापारी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
Jaipur Accident: जयपुर । मालपुरा गेट इलाके में खतरनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बजरी व्यापारी की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ, जब बजरी व्यापारी दूध लेने सड़क पर निकला था। सड़क पार करते समय डम्पर ने बजरी व्यापारी को पहले जोरदार टक्कर मारी और फिर 50 मीटर तक घसीटता चला गया।
पुलिस ने बताया कि बजरी व्यापारी जय नारायण सैनी (50) सांगानेर की भैरव कॉलोनी में रहते थे। वह घर के पास ही गिट्टी-बजरी की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे वह दूध लेने के लिए घर से पैदल निकले थे। इस दौरान डिग्गी रोड पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डम्पर ने बजरी व्यापारी को टक्कर मार दी, इस हादसे में उनकी मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें :
एक्सीडेंट के बाद डम्पर चालक फरार
हादसे के दौरान जय नारायण सैनी डम्पर के टायर के नीचे आ गए, एक्सीडेंट होने के बाद चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर मालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करके जाम को खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया है। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आगे संवैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan: बजरी माफियाओं का पुलिस पर हमला… DSP की कार फूंकी, ड्राइवर की मौत; ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी
Hindi News / Jaipur / Jaipur Accident: जयपुर में तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आया बजरी व्यापारी, घटनास्थल पर ही हुई मौत