scriptरात में प्रेमी को घर बुलाने के लिए… घरवालों को चाय में देती थी नींद की गोलियां, फिर एक दिन… | a teenager gave sleeping pills to her family In Jhalawar | Patrika News
जयपुर

रात में प्रेमी को घर बुलाने के लिए… घरवालों को चाय में देती थी नींद की गोलियां, फिर एक दिन…

राजस्थान के झालावाड़ जिले का मामला, लड़की ने प्यार में उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी के लिए घरवालों को देनी लगी चाय में नींद की गोलियां, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया तो खुलासा

जयपुरMay 13, 2025 / 07:53 pm

pushpendra shekhawat

tea
राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी से रात में मिलने की चाहत में एक किशोरी ने अपने घरवालों को नींद की गोलियां देने लगी। किशोरी ने ऐसा कई दिन तक किया। एक रात जब वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। तब पूरे मामले का हुआ खुलासा।

लोगों को लग गई थी भनक

सूत्रों के अनुसार पहले यह प्रेमी युगल दिन में मिला करता था। दोनों को एक साथ कई जगह पर देखा गया। जिसके चलते घरवालों की सख्ती होने लगी और दोनों का मिलना बंद हो गया। कुछ दिन बाद दोनों ने रात ​में मिलने की योजना बनाने लगे।

क्राइम शो देखकर आया आइडिया

नाबालिग लड़की ने बताया ​एक दिन उसने एक क्राइम शो देखा था। उसे देख युवती को घरवालों को नींद की गोलियां देने की बात सूझी। उसने अपने प्रेमी से नींद की गोलियां मंगाने लगी। जिसे युवती रात में चाय और दूध में मिलाकर अपने माता पिता और भाई बहन को देने लगी। उनके सो जाने के बाद युवक घर पहुंच जाता था।

भागने की थी योजना

ग्रामीणों ने बताया रात में मिलने का यह क्रम कई दिन तक जारी रहा। इसके बाद प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर घर बसाने की योजना बनाई। रात में किशोरी ने अपने घरवालों को चाय बनाकर पिलाई। जिसमें उसने रोज से अधिक नींद की गोलियां डाल दी। जिससे सब गहरी नींद में सो गए और दोनों वहां से भाग गए। कुछ दूर जाने पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।

घर लाए तो हुआ खुलासा

ग्रामीण जब दोनों को पकड़कर ला रहे थे, उसी दौरान युवक भाग गया। वहीं किशोरी को वापस उसके घर लाया गया। जब ग्रामीणों ने घरवालों को जगाया तो उनकी हालत खराब थी। उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के बाद पिता को छुट्टी दे दी, जबकि मां, भाई और बहन अभी भर्ती है।

थाने में पलटी किशोरी

पुलिस के सामने किशोरी ने युवक के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। जिसमें उसने बताया कि युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देकर नींद की गोलियां दी थी। जिसे उसने अपने घरवालों को चाय में मिलाकर दे दी। ​पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / रात में प्रेमी को घर बुलाने के लिए… घरवालों को चाय में देती थी नींद की गोलियां, फिर एक दिन…

ट्रेंडिंग वीडियो