scriptREEL देखकर आजादी से जीने का आईडिया आया तो 3 नाबालिग बालक-बालिकाएं घर छोड़कर भागे दिल्ली, पुलिस ने किया दस्तयाब | 3 minor boys-girls fled to Delhi with the dream of living freely after watching REEL | Patrika News
जयपुर

REEL देखकर आजादी से जीने का आईडिया आया तो 3 नाबालिग बालक-बालिकाएं घर छोड़कर भागे दिल्ली, पुलिस ने किया दस्तयाब

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद तीनों नाबालिगों को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया।

जयपुरMay 10, 2025 / 07:19 pm

Akshita Deora

New Delhi

New Delhi

Jaipur News: जयपुर श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बालिकाओं और एक नाबालिग बालक को दिल्ली से दस्तयाब किया है। तीनों मोबाइल पर रील देखकर आज़ाद जीवन जीने की चाह में घर से बिना बताए निकल गए थे।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि 6 मई को परिवादी गुड्डू सोनी, कमल दास और संगीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 5 मई को श्याम नगर स्थित देवी नगर गली नंबर 8 से अंशु, आईसी देवी और उर्मिला अचानक गायब हो गए।
गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला योगेश चौधरी, थानाप्रभारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद तीनों नाबालिगों को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया।

Hindi News / Jaipur / REEL देखकर आजादी से जीने का आईडिया आया तो 3 नाबालिग बालक-बालिकाएं घर छोड़कर भागे दिल्ली, पुलिस ने किया दस्तयाब

ट्रेंडिंग वीडियो