scriptराजस्थान में भाजपा के 16 और कांग्रेस के 9 विधायकों पर बिजली का बिल बकाया, भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक, देखें पूरी लिस्ट | 16 BJP and 9 Congress MLAs in Rajasthan have pending electricity bills | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में भाजपा के 16 और कांग्रेस के 9 विधायकों पर बिजली का बिल बकाया, भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक, देखें पूरी लिस्ट

MLA Electricity Bills Pending: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का कनेक्शन कटने के बाद राजस्थान में बिजली बिल बकाए को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच हैरान कर देने वाले आकंड़े सामने आए है।

जयपुरJul 17, 2025 / 01:39 pm

Anil Prajapat

Rajasthan MLA pending electricity bills

पत्रिका फाइल फोटो

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का कनेक्शन कटने के बाद राजस्थान में बिजली बिल बकाए को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच हैरान कर देने वाले आकंड़े सामने आए है। बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक तो ऐसे हैं, जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है।

संबंधित खबरें

प्रदेश के कुल 29 विधायकों का बिजली ​बिल बकाया है। जिनमें से बीजेपी के 16 विधायक ऐसे है, जिन्होंने कई महीनों से बिजली का बिल नहीं भरा है। वहीं, कांग्रेस के 9 विधायकों के बिजली के बिल बकाया चल रहे हैं। इसके अलावा बाप और निर्दलीय के दो-दो विधायकों ने भी बिजली के बिल जमा नहीं कराए है। बड़ी बात ये है कि एक भी विधायक को ना ही नोटिस मिला है और ना ही बिजली कनेक्शन काटा गया है।
Rajasthan MLA pending electricity bills
बता दें कि हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया था। जिस पर हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया था कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के घर का बिजली बिल भी बकाया चल रहा है। क्या मंत्री के घर का भी कनेक्शन काटा जाएगा? जब बिजली बिल बकाए को लेकर सियासत गरमाई तो पत्रिका टीम ने यह पता लगाने की कोशिश की, कौन-कौनसे विधायक का बिजली बिल बकाया चल रहा है।
Rajasthan MLA pending electricity bills

बकायेदारों की लिस्ट में ये सबसे ऊपर

बिजली बिल के बकायेदारों की लिस्ट खंगाली तो हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और सांगोद विधायक हीरालाल नागर पर 1 लाख 50 हजार 353 रुपए का बिजली बिल बकाया है। इन्होंने 14 महीने से बिल जमा नहीं कराया है। वहीं, बकायेदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया का नाम हैं। पूनिया का बिजली का बिल 1 लाख 18 हजार 500 रुपए बकाया है। इन्होंने ने भी 13 महीने से ​बिल जमा नहीं कराया है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा पर भी 1 लाख 9 हजार 903 रुपए का बिजली बिल बकाया है।

बीजेपी विधायक, जिन पर बिल ​बकाया

Rajasthan MLA pending electricity bills
मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम पर 16231, खंडेला विधायक सुभाष मील पर 27529, कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा पर 42598, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ पर 25076, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी पर 11502, गढ़ी विधायक कैलाश चंद मीणा पर 69331, किशनगंज विधायक ललित मीणा पर 47505, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन पर 7719, शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा पर 65935, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर पर 60818, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम पर 67531, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना पर 73151, ओसियां विधायक भैराराम चौधरी पर 20719, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा पर 47572, सांगोद विधायक हीरालाल नागर पर 150353.36 और सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल पर 13629 रुपए का बिजली बिल बकाया है।

भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक

बिजली बिल के बकायेदारों की लिस्ट में भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक भी है। चौरासी अनिल कुमार कटारा पर 21291 रुपए का बिल बकाया है, जो 13 महीने से जमा नहीं कराया हैंं। वहीं, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर 17378 रुपए का बिल 6 महीने से जमा नहीं कराया है।

कांग्रेस विधायक, जिन पर बिल ​बकाया

Rajasthan MLA pending electricity bills
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर पर 84750, संगरिया व‍िधायक अभ‍िमन्‍यु पूनिया पर 118500, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा पर 109903, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार पर 27668, शाहपुरा विधायक मनीष यादव पर 37697, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत पर 68739, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी पर 86981, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी पर 34793 और पीपल्दा विधायक चेतन पटेल पर 6794 रुपए का बिजली बिल बकाया है।

इन विधायकों का भी नाम

भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कुमार कोठारी पर 5779 रुपए का बिल बकाया है। वहीं, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी पर 35404 का बिजली बिल बकाया है। दोनों ही विधायकों ने 3 महीने से बिल जमा नहीं कराया है। प्रदेश के विधायकों के अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर भी 31427 रुपए का बिल बकाया चल रहा है, उन्होंने 9 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं कराया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में भाजपा के 16 और कांग्रेस के 9 विधायकों पर बिजली का बिल बकाया, भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायक, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो