script⁠Tech Camp: राजस्थान के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फ्री समर कैंप में सीखें भविष्य की तकनीक | ⁠Golden opportunity for Rajasthan students: Learn the technology of the future in free summer camp | Patrika News
जयपुर

⁠Tech Camp: राजस्थान के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फ्री समर कैंप में सीखें भविष्य की तकनीक

Free Tech Camp: कक्षा 6 से 12 के बच्चों के लिए खुशखबरी – टेक्नोलॉजी समर कैंप का बड़ा एलान, 1000 रुपए देकर पाएं लाखों का डिजिटल नॉलेज – जानिए कैसे? AI से लेकर ऐप डेवलपमेंट तक: ये समर कैंप बदल देगा आपके बच्चे का भविष्य।

जयपुरMay 24, 2025 / 06:07 pm

rajesh dixit

B.Tech Civil New Syllabus 2024
Rajasthan Summer Camp 2025: जयपुर। राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक टेक वर्कशॉप समर कैंप 2025 का आयोजन कर रहा है। जयपुर स्थित आर-कैट परिसर में 3 जून से शुरू होने वाला यह समर कैंप विद्यार्थियों को तकनीक की दुनिया में कदम रखने और भविष्य के लिए तैयार होने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

संबंधित खबरें

आधुनिक तकनीक से होगा परिचय

इस समर कैंप में विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट का परिचय, पायथन प्रोग्रामिंग का परिचय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय, वीडियो एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशन तथा नो-कोड प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल ऐप डेवलपमेंट जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

यह समर कैंप छात्रों को तकनीकी कौशल विकसित करने और भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए तैयार होने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। 3 जून से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क समर कैंप के लिए विद्यार्थियों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1000 रुपए जमा करवाने होंगे, जो वापसी योग्य हैं। समर कैंप में सभी पाठ्यक्रमों के लिए सीटें सीमित हैं। अधिक जानकारी आर-कैट की वेबसाइट https://rcat.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Hindi News / Jaipur / ⁠Tech Camp: राजस्थान के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फ्री समर कैंप में सीखें भविष्य की तकनीक

ट्रेंडिंग वीडियो