scriptCG News: आसना और नियानार में लाखों की गड़बड़ी उजागर, सरपंच और सचिव से वसूली | CG News: Fraud of lakhs exposed in Asana and Niyanaar | Patrika News
जगदलपुर

CG News: आसना और नियानार में लाखों की गड़बड़ी उजागर, सरपंच और सचिव से वसूली

CG News: एसडीएम जगदलपुर ने तहसीलदार नानगुर को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत नियानार की सरपंच चंपा कश्यप और सचिव निलिमा मारकण्डेय से 8 लाख 84 हजार रुपए की वसूली की जाए।

जगदलपुरJul 01, 2025 / 12:50 pm

Laxmi Vishwakarma

एसडीएम ने संबंधितों के खिलाफ वसूली करने कहा है (Photo source- Patrika)

एसडीएम ने संबंधितों के खिलाफ वसूली करने कहा है (Photo source- Patrika)

CG News: जनपद पंचायत जगदलपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आसना और नियानार में वित्तीय अनियमितताओं का गंभीर मामला सामने आया है। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पंचायत सरपंच और सचिव ने योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए की राशि का दुरुपयोग किया है।

CG News: आरआरसी के तहत वसूली के निर्देश जारी

ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच के बाद अब संबंधित अधिकारियों पर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिना किसी कार्य की वास्तविक प्रगति के लाखों रुपए की निकासी की गई थी। इस गोलमाल में सरपंच और सचिव की मिलीभगत पाई गई। जांच प्रतिवेदन में तथ्य स्पष्ट होने के बाद एसडीएम ने संबंधितों के खिलाफ आरआरसी के तहत वसूली के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: अब इतने रकबे वाली जमीन की नहीं होगी रजिस्ट्री, एसडीएम ने आदेश जारी कर लगाई रोक

एसडीएम जगदलपुर ने तहसीलदार नानगुर को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत नियानार की सरपंच चंपा कश्यप और सचिव निलिमा मारकण्डेय से 8 लाख 84 हजार रुपए की वसूली की जाए। इसके अलावा आसना सरपंच प्रवीर देहारी, पूर्व सचिव रतन बघेल और तत्कालीन सचिव सीताराम यादव से 6 लाख 61 हजार रुपए की राशि वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।

शेष पंचायतों की भी जांच

CG News: इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि पंचायत की राशि से गांव का विकास होना चाहिए, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से जनता का पैसा हजम किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए यह चेतावनी दी है कि यदि मामले में उचित दंड नहीं दिया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। वहीं, प्रशासन द्वारा की गई सख्त कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में शेष पंचायतों की भी जांच की जानी चाहिए।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: आसना और नियानार में लाखों की गड़बड़ी उजागर, सरपंच और सचिव से वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो