Wife suicide: मानसिक एवं शारिरिक प्रताडऩा के चलते जहर खाने वाली पत्नी की मौत के बाद पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर पत्नी के साथ मारपीट करने तथा घर में चोरी करने व एक अन्य महिला को रखने का आरोप है।
संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार 28 मई को एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि अंधमूक बायपास के पास रहने वाली रिया सिंह ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार मृतिका का पति आशीष सिंह अपने भाई धर्मेंद्र की साली को एक साल से अपने साथ रखे हुए था। वह शादी भी करना चाहता था, लेकिन किन्हीं कारणोंवश उनकी शादी नहीं हो सकी और रिया के साथ आशीष की शादी हो गई। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। आशीष कई बार रिया के साथ मारपीट कर चुका था। उसने रिया पर चोरी के इल्जाम लगाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त भी किया था। इसी से परेशान होकर रिया ने आत्महत्या कर ली। साक्ष्यों व परिजनों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सका, जिसके बाद आरोपी आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
Hindi News / Jabalpur / पति रखा था भाई की साली को, पत्नी पर लगाया चोरी का आरोप, खा लिया जहर