water supply jabalpur : पानी के लिए त्राहिमाम, आधा शहर प्यासा
● बाजनामठ में सड़क पर छूटा फव्वारा● लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया
● वैकल्पिक सप्लाई लाइन में भी समस्या
● सुधार में चार दिन और लगने की सम्भावना
water supply jabalpur : ये क्षेत्र प्रभावित
पाइप फूटने का दंश शहर के करीब 28-30 वार्डों की करीब 6 लाख की आबादी को भुगतना पड़ा। शहर के बड़े इलाके में हाहाकार मच गया है। शास्त्री नगर, मेडिकल, गढ़ा, पुरवा, गंगा नगर, धनवंतरि नगर, गुलौआ, यादव कालोनी, रानीताल, विजय नगर, करमेता, आईटीआई, बलदेवबाग, दमोहनाका, गोहलपुर, अधारताल इलाकों में पानी नहीं आ रहा है।water supply jabalpur : 20 उच्च स्तरीय टंकियां खाली
रमनगरा संयंत्र से 20 उच्च स्तरीय टंकियां भरी जाती हैं। प्रतिदिन 80 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण टंकियां नहीं भरी जा सकी। शेष पानी की आपूर्ति के बाद सभी खाली हैं। नगर निगम के जल विभाग ने पाइप लाइन का सुधार कार्य शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि सुधार कार्य में 4 दिन का समय लगेगा।
water supply jabalpur : दो महीने में तीसरी बार फूटी पाइप लाइन
कांग्रेस पार्षदों ने फूटी हुई पाइप लाइन के सुधार कार्य का निरीक्षण किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि दो महीने में तीसरी बार रमनगरा जल शोधन संयंत्र की राइजिंग लाइन फूटी है। इस समस्या का स्थायी निराकरण होना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस षार्षद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कांग्रेस पार्षदों ने जल विभाग के लचर सिस्टम मे विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद अनुपम जैन, मुकीमा अंसारी, पार्षद वकील अंसारी, अभिषेक पाठक मौजूद थे।
- कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री नगर निगम