scriptसीनियर छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी जूनियर छात्रा, चौंका देगी वजह | college video scandal junior student used to make girls bathing video of senior students and send her boyfriend | Patrika News
जबलपुर

सीनियर छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी जूनियर छात्रा, चौंका देगी वजह

College Video Scandal : वीडियो कांड के लोकर ट्रिपल आईटीडीएम में जमकर हुआ हंगामा। सीनियर छात्राओं की शिकायत पर जूनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज। छात्रा के लेपटॉप ने उगले कई चौंकाने वाले राज।

जबलपुरMay 06, 2025 / 10:26 am

Faiz

College Video Scandal
College Video Scandal : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (ट्रिपल आइटीडीएम) मध्य प्रदेश के जबलपुर में सीनियर छात्राओं का नहाते हुए वीडियो शूट करने का मामला सामने आया है। सोमवार को घटना के खुलासे के बाद बी.टेक की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मामले में प्रबंधन के समक्ष बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर की एक छात्रा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
आरोप है कि बीटेक चौथे सेमेस्टर की छात्रा हिमश्री विनोद सहरे ने सीनियर्स के नहाते के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो शूट करने के बाद दिल्ली में अपने बॉय फ्रेंड आदित्य शर्मा को भेजे है। इसकी शिकायत पर प्रबंधन से कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्राओं ने परिसर में जमकर हंगामा किया। फिर सभी ने डुमना चौकी पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई।
पुलिस ने छात्रा हिमश्री और उसके बॉयफ्रेंड आदित्य पर केस दर्ज कर लिया है। इधर, पुलिस कार्रवाई के बाद प्रबंधन ने मामले को आंतरिक महिला समिति को जांच के लिए सौंप दिया गया है। समिति ने सोमवार रात तक मीटिंग के दौरान पीड़ित और आरोपी छात्रा के बयान भी दर्ज कराए।
यह भी पढ़ें- दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, बलात्कार के केस में दूल्हा को उठा ले गई पुलिस

मोबाइल-लैपटॉप पर कई अश्लील वीडियो

सीनियर छात्राओं में से एक ने रविवार को उसे रंगे हाथ पकड़ा। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, हॉस्टल के बाथरूम में नहाते समय आरोपी हिमश्री उसका वीडियो बना रही थी। उसकी नजर जब मोबाइल पर पड़ी तो उसने आवाज दी। बाहर निकली तो वहां कोई नहीं था। मोबाइल फोन से उसकी पहचान हुई। इसके बाद लैपटॉप और मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो सामने आए।

रिश्ते खत्म करने का दबाव देकर बनवाए वीडियो

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने कबूल किया कि उसके बॉय फ्रेंड ने रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाकर उससे वो वीडियो बनाने के लिए दबाव डाला था। उसके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि, उसने ये सारे वीडियो अपने कथित बॉयफ्रेंड को ही भेजे थे। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज की सीनियर छात्राओं ने आरोप लगाया कि हिमश्री आए दिन दिल्ली जाती थी। आशंका व्यक्त की है कि उसने इन वीडियो को बेचा होगा।
यह भी पढ़ें- पत्नी को वश में करने के लिए कर दिया बाघिन का शिकार, पंजे और दांत तांत्रिक को दिए

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

मामले को लेकर रांझी सीएसपी सतीश साहू का कहना है कि छात्राओं की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप का सारा डेटा रिकव्हर कराएंगे। मामले में उसके बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के लिए टीम बनाई गई है।

Hindi News / Jabalpur / सीनियर छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी जूनियर छात्रा, चौंका देगी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो