scriptSawan festival 2025 : जुलाई में दर्जन भर तीज-त्यौहार, गुरु पूर्णिमा के साथ सावन भी आएगा | Sawan festival 2025: many festivals in July month | Patrika News
जबलपुर

Sawan festival 2025 : जुलाई में दर्जन भर तीज-त्यौहार, गुरु पूर्णिमा के साथ सावन भी आएगा

Sawan festival 2025 : जुलाई में दर्जन भर तीज-त्यौहार, गुरु पूर्णिमा के साथ सावन भी आएगा

जबलपुरJun 29, 2025 / 12:49 pm

Lalit kostha

Sawan festival 2025

Sawan festival 2025

Sawan festival 2025 : बारिश के साथ ही तीज-त्यौहारों का मौसम भी शुरू हो गया है। आषाढ़ का माह अब अंतिम पड़ाव पर है, वहीं सावन के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जुलाई माह में एक ओर जहां सुहागिनें मंगलागौरी का पूजन कर अटल सुहाग की कामना करेंगी तो वहीं शिव भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने का जतन करेंगे। इसी दौरान हरियाली तीज, गुरु पूर्णिमा, देवशयनी एकादशी आदि महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार भी आएंगे।

Sawan festival 2025 : – ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार सावन भी होगा विशेष

  • – जुलाई में मनाई जाएगी नागपंचमी, गुरुपूर्णिमा, देवशयनी एकादशी सहित कई त्यौहार व व्रत
Sawan festival 2025
Sawan festival 2025
ज्योतिषाचार्य पं. सचिनदेव महाराज के अनुसार जुलाई माह में व्रत त्योहारों की झड़ी लग जाएगी जो कि देवउठनी एकादशी तक जारी रहेगी। खास बात ये है कि जुलाई में शिव जी का प्रिय महीना सावन भी आ रहा है, जिसका शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है, जो अगस्त में रक्षाबंधन के दिन तक रहेगा। बेवजह के टोने टोटकों की अपेक्षा शास्त्र सम्मत पूजन से महादेव को प्रसन्न करना श्रेयष्कर रहेगा। इन सभी तीज त्योहारों में विधि विधान से किया गया व्रत पूजन समस्त जातकों के लिए मंगलफलदायी रहेगा।

Shivling : बहुत ख़ास हैं ये नर्मदेश्वर शिवलिंग, बिना प्राण प्रतिष्ठा होती है पूजा

Sawan festival 2025
Sawan festival 2025

Sawan festival 2025 : जुलाई माह के व्रत त्योहार

3 जुलाई 2025 – दुर्गा मासिक अष्टमी
6 जुलाई 2025 – देवशयनी एकादशी
8 जुलाई 2025 – भौम प्रदोष व्रत
10 जुलाई 2025 – कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा
11 जुलाई 2025 – सावन माह शुरू
14 जुलाई 2025 – पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी
15 जुलाई 2025 – पहला मंगला गौरी व्रत
16 जुलाई 2025 – कर्क संक्रांति
21 जुलाई 2025 – दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी
22 जुलाई 2025 – सावन प्रदोष व्रत
23 जुलाई 2025 – सावन शिवरात्रि
24 जुलाई 2025 – हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग
27 जुलाई 2025 – हरियाली तीज
28 जुलाई 2025 – सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी
29 जुलाई 2025 – नाग पंचमी, तीसरा मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई 2025 – कल्कि जयंती
31 जुलाई 2025 – तुलसीदास जयंती

Hindi News / Jabalpur / Sawan festival 2025 : जुलाई में दर्जन भर तीज-त्यौहार, गुरु पूर्णिमा के साथ सावन भी आएगा

ट्रेंडिंग वीडियो