scriptबेवफाई का बदला..मंदिर में दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा था प्रेमी इधर पहली प्रेमिका ने फूंक डाला घर… | mp news Lover marrying second girlfriend in temple first girlfriend set his house on fire | Patrika News
जबलपुर

बेवफाई का बदला..मंदिर में दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा था प्रेमी इधर पहली प्रेमिका ने फूंक डाला घर…

mp news: बॉयफ्रेंड की शादी का पता चलते ही पेट्रोल लेकर प्रेमी के घर पहुंची पहली प्रेमिका जमकर हंगामा किया और घर में आग लगा दी…।

जबलपुरJul 11, 2025 / 08:27 pm

Shailendra Sharma

jabalpur revenge

फाइल फोटो (सोर्स पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवती ने बॉयफ्रेंड से बेवफाई का बदला लेने के लिए उसका घर ही जला डाला। ये सब उस वक्त हुआ जब युवक मंदिर में दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर रहा था और जब इस बात का पता पहली गर्लफ्रेंड को चला तो वो उसके घर पहुंच गई। आरोप है कि युवती अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी और उसने हंगामा करने के साथ ही पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी जिससे घर का सामान जल गया। बॉयफ्रेंड ने पहली गर्लफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मंदिर में सात फेरे, घर में बेवफाई की ‘आग’


मामला शहर के अधारताल इलाके का है जहां रहने वाला अंकित (बदला हुआ नाम) अपनी गर्लफ्रेंड निकिता (बदला हुआ नाम) के साथ मंदिर में शादी कर रहा था। जब अंकित की शादी की बात उसकी पहली गर्लफ्रेंड रजनी (बदला हुआ नाम) को पता चली तो भड़क गई और सीधे प्रेमी अंकित के घर पहुंची। घर पहुंचकर रजनी ने जमकर हंगामा किया। अंकित के परिजन का आरोप है कि रजनी साथ में पेट्रोल लेकर आई थी और उसने घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे घर का सारा सामान जल गया। पहली गर्लफ्रेंड रजनी का आरोप है कि अंकित ने उसे धोखा दिया है और वो दोनों 2 साल में रिलेशन में थे, लिव इन में रहे और अब अंकित दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा है।

थाने पहुंचा मामला..


घर में आग लगाने की घटना के बाद बॉयफ्रेंड अंकित (बदला हुआ नाम) व उसके परिजन ने पहली गर्लफ्रेंड रजनी (बदला हुआ नाम) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिजन का आरोप है कि रजनी पहले से दो शादियां कर चुकी है और अब अंकित को फंसाना चाहती है। वहीं रजनी का कहना है कि उसने घर में आग नहीं लगाई है बल्कि जब वो घर पहुंची तो उससे हाथापाई की गई और इसी दौरान आग लगी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है और जल्द ही युवती को गिरफ्तार करने की बात कही है।

Hindi News / Jabalpur / बेवफाई का बदला..मंदिर में दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा था प्रेमी इधर पहली प्रेमिका ने फूंक डाला घर…

ट्रेंडिंग वीडियो