अधूरा इलाज कर किया डिस्चार्ज
छिंदवाड़ा जिले के थाना रावनबड़ा अंतर्गत आने वाले बरघइयां गांव में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध मेंद्र दास ने बताया कि उनका बेटा महेंद्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उन्होंने 27 जून को बेटे को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। 19 जुलाई को अधूरे इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
बेटे का शव लेकर करते रहे इंतजार
बेबस लाचार पिता मेंद्र दास का कहना है कि उसके पास गांव जाने के लिए …उनके पास गांव जाने के लिए पैसे नहीं थे। वे लोगों की मदद से पैसे जुटाकर बेटे के साथ रवाना हुए। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वृद्ध पिता बेटे का शव लेकर मदद के इंतजार में अंधमूक बायपास पर बैठे रहे। लेकिन कोई आगे नहीं आया। जानकारी मिलने पर आशीष ठाकुर ने लोगों की मदद से एबुलेंस की व्यवस्था की, तब वे छिंदवाडा़ के लिए रवाना हुए। उन्होंने रोते हुए कहा कि सरकारी सुविधाएं अस्पताल तक ही सीमित हैं। यदि लोग मदद नहीं करते तो वे गांव कैसे जाते।