scriptबेडरूम में मगरमच्छ को देख निकली चीख, महिला ने ऐसे बचाई जान… | mp news crocodile entered in room woman saved her life | Patrika News
जबलपुर

बेडरूम में मगरमच्छ को देख निकली चीख, महिला ने ऐसे बचाई जान…

mp news: बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी महिला तभी कमरे में दिखा मगरमच्छ, महिला ने सूझबूझ दिखाई और मगरमच्छ को कमरे में बंद कर दिया…।

जबलपुरJul 03, 2025 / 04:13 pm

Shailendra Sharma

jabalpur

घर में घुसे मगरमच्छ का रेस्क्यू। (फोटो सोर्स – पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर के खमरिया थाना इलाके में बने वेस्ट लैंड क्वार्टर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। सुबह सुबह प्रीति नाम की महिला ने जैसे ही कमरे में मगरमच्छ को देखा तो उसकी चीख निकल गई। डरी हुई प्रीति ने सूझबूझ से काम लिया और घर से बाहर आ गई। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।

कमरे में घुसा मगरमच्छ


महिला प्रीति ने बताया कि वो सुबह-सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जाने वाली थी तभी उसे कमरे में एक मगरमच्छ दिखा। वो तुरंत बच्चे को लेकर घर से बाहर आ गई और जिस कमरे में मगरमच्छ था उस कमरे के दरवाजे व खिड़कियों को अच्छे से बंद कर दिया जिससे की मगरमच्छ बाहर न निकल पाए। इसके बाद पड़ोसियों को घर में मगरमच्छ होने के बारे में बताया। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कमरे में से मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें

एमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त…


नाले से होकर आया था मगरमच्छ


बताया गया है खमरिया फैक्ट्री से लगा हुआ दतिया नाला है। यह डुमना होते हुए परशुराम कुंड तक जाता है। क्षेत्र के सुमेंद्र दास, शंकेद्रुनाथ ने बताया कि नाला खुला हुआ है। बारिश में परियट नदी और जलाशय के ओवर फ्लो होने पर मगरमच्छ नाले से होकर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। इससे पहले भी कई बार यहां पर मगरमच्छ आ चुके हैं । रहवासी इलाके में मगरमच्छ के आने से लोगों में डर का माहौल बना रहता है।

Hindi News / Jabalpur / बेडरूम में मगरमच्छ को देख निकली चीख, महिला ने ऐसे बचाई जान…

ट्रेंडिंग वीडियो