कमरे में घुसा मगरमच्छ
महिला प्रीति ने बताया कि वो सुबह-सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जाने वाली थी तभी उसे कमरे में एक मगरमच्छ दिखा। वो तुरंत बच्चे को लेकर घर से बाहर आ गई और जिस कमरे में मगरमच्छ था उस कमरे के दरवाजे व खिड़कियों को अच्छे से बंद कर दिया जिससे की मगरमच्छ बाहर न निकल पाए। इसके बाद पड़ोसियों को घर में मगरमच्छ होने के बारे में बताया। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कमरे में से मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
एमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त…
नाले से होकर आया था मगरमच्छ
बताया गया है खमरिया फैक्ट्री से लगा हुआ दतिया नाला है। यह डुमना होते हुए परशुराम कुंड तक जाता है। क्षेत्र के सुमेंद्र दास, शंकेद्रुनाथ ने बताया कि नाला खुला हुआ है। बारिश में परियट नदी और जलाशय के ओवर फ्लो होने पर मगरमच्छ नाले से होकर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। इससे पहले भी कई बार यहां पर मगरमच्छ आ चुके हैं । रहवासी इलाके में मगरमच्छ के आने से लोगों में डर का माहौल बना रहता है।