scriptसावधान! ऐसे उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन, डोर-टू-डोर पहुंच रहा विद्युत अमला | Electricity consumers Be Alert who not paid above 2 years electric bills connection will cut today | Patrika News
जबलपुर

सावधान! ऐसे उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन, डोर-टू-डोर पहुंच रहा विद्युत अमला

Electricity Consumers Be Alert : लंबे समय से बिजली बिल न भरने वालों को अब ढील नहीं मिलेगी। विभाग द्वारा शहर में ऐसे उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध कर लिया है, जिन्होंने 2 साल से बिल ही जमा नहीं किया। आज से उनका कनेक्शन कटना शुरु।

जबलपुरJul 23, 2025 / 01:09 pm

Faiz

Electricity Consumers Be Alert

Several consumers to lose electricity connection (Photo source: Patrika)

Electricity Consumers Be Alert : मध्य प्रदेश के जबलपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े काम की खबर सामने आई है। ये खबर उन उपभोक्ताओं के लिए है, जिन्होंने पिछले दो साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी शरु हो गई है। दरअसल, एमपीईबी के अधिकारी आज 23 जुलाई से लंबे समय से बिजली बिल न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने मैदान में उतर गया है। पिछले 2 साल से बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई स्वरूप मीटर तक निकाल लिया जाएगा।
जबलपुर में पिछले 2 साल से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग गंभीर हो गया है।एक्शन मोड में आ गया है। यही वजह है कि आज से विद्युत विभाग ने ऐसे 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को चयनित किया है जो पिछले 2 साल से एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं।

ऐसे उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई

विद्युत विभाग ने तय किया है कि पूरा मैदानी अमला जमीन पर उतारकर ऐसे लोगों के मीटर उखाड़ने और लाइन काटने का काम किया जाएगा, जो बार-बार बोलने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में करीब 81 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का 24 करोड़ से ज्यादा का बिल अस्थगित करने के बावजूद पिछले दो सालों से 7000 से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जो 1 रुपए का भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

सबक सिखाने के लिए मीटर तक उखाड़े

लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी, बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे।

Hindi News / Jabalpur / सावधान! ऐसे उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन, डोर-टू-डोर पहुंच रहा विद्युत अमला

ट्रेंडिंग वीडियो