भारी बारिश के बाद बरगी डैम के 13 गेट खुले, नर्मदा ने धारण किया विकराल रूप, देखें Video
Bargi Dam : भारी बारिश के चलते आज बरगी डैम के 13 गेट खोले गए हैं। इससे नर्मदा तटों से लगे नरसिंहपुर, नर्मदापुरम और सीहोर जिले में जलस्तर बढ़ने के कारण हालात बिगड़ने की संभवा बढ़ गई है।
भारी बारिश के चलते बरगी डैम के 13 गेट खुले (Photo Source- Patrika Input)
Bargi Dam :मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। जबलपुर संभाग में बीते 3-4 दिन से जारी मुसलाधार बारिश के चलते बरगी डैम ओवरफ्लो होने लगा, जिसकी वजह से जल प्रबंधन के तहत आज एक साथ इसके 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं। बरगी डैम के एक साथ 13 गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी से लगे नरसिंहपुर, नर्मदापुरम और सीहोर जिले में जलस्तर बढ़ने के कारण हालात बिगड़ सकते हैं।
प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता के आदेश जारी कर दिए हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 13 गेट खोलने से नर्मदा नदी के किनारे बसे जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, शहडोल में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन तक जलमग्न हो गया और ट्रैक पूरी तरह डूब गए हैं। डिंडोरी, मंडला और सिवनी जैसे जिलों में भारी जलभराव और कटाव के चलते यातायात ठप हो गया है। उमरिया से डिंडोरी का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बरगी डैम के 13 गेट खोले गए
मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते तीन से चार दिन दिन से जबलपुर संभाग में मुसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच आज भी मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले मंडला, डिंडोरी, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डैम के गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।जबलपुर जिले के गौरीघाट, लम्हेटघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट सहित सभी घाट पूरी तरह डूब चुके हैं।
Hindi News / Jabalpur / भारी बारिश के बाद बरगी डैम के 13 गेट खुले, नर्मदा ने धारण किया विकराल रूप, देखें Video