ये सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, आसनसोल और कोलकाता होते हुए एक मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हैं।एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी मध्यप्रदेश एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक्टिव है।
एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के भीतर गंगीय पश्चिम बंगाल एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
एक ट्रफ उत्तर-पूर्वी अरब सागर से, उत्तर गुजरात, उत्तर मध्यप्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड से होकर गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में बने चक्रवातीय परिसंचरण तक माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है। ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।
जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
सागर – 50.3जैसीनगर – 20.1
राहतगढ़ – 57.2
बीना – 10.4
खुरई – 31.4
मालथौन – 31.4
बंडा – 34.0
शाहगढ़ – 32.8
रहली – 25.4
देवरी – 106.1
केसली – 80.2
(नोट- बारिश के आंकड़े मिमी में हैं।)